खराब हो गया है गाड़ी का वाइपर, इन आसान तरीकों से खुद कर सकते हैं चेंज
विंडशील्ड पर धूल और धुंध आकर जम जाती है। जिसे आपको वाइपर से साफ करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे जानकर आप बिना मैकेनिक के पास ही जाएं घर पर ही कार के विंडस्क्रीन से वाइपर को बदल सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 13 Jan 2023 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आप जब भी लंबे सफर के लिए अपनी कार से निकलते हैं तो आपके कार की विंडशील्ड पर धूल और धुंध आकर जम जाती है। ऐसे में उसे वाइपर से साफ करना पड़ता है। आज हम आपको 5 टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से बिना मैकेनिक के पास जाए वाइपर को साफ कर पाएंगे।
ब्लेड असेंबली को विंडस्क्रीन से सावधानी से उठाए
जैसे ही आप पुराने ब्लेड को असेंबली से बाहर निकालते हैं, तो सबसे अधिक सावधानी को बरते । इसके बाद Pliers की जोड़ी का उपयोग करके क्लिप के साथ सिरे को पिंच करें। इस समय इसका खास ख्याल रखें वाइपर ब्लेड को असेंबली में डालने से पहले हर असेंबली सही तरीके से एडजस्ट हो रही हो।
एक्स्ट्रा रबर
इसके बाद कैंची या फिर तेज चाकू से एक्स्ट्रा रबर को काट लें। इसके साथ ही ये सुनिश्चित करें कि लंबाई जरूरत से 25 mm अधिक हो। इसके बाद असेंबली को सही तरीके से लगाएं ताकि ब्लेड विंडस्क्रीन पर फ्लश हो सके।इन आसान तरीकों को अपनाएं
जैसे ही आप असेंबली को विंडस्क्रीन से उठाएंगे आप इसे सर्विस पोजीशन में ले जाएं। अब उसको रिलीज करने के लिए क्लिप को हुक के नीचे दबाए, फिर उसे हुक से छुड़ाने के लिए अपनी हाथों की मदद से इसे नीचे स्लाइड करें। इसे बाद नए एडेप्टर को स्थिति में क्लिप करने के बाद नई असेंबली को आर्म पर स्लाइड करें। जब एक बार ये सेट हो जाएं तो आपको एक झटके से क्लिकिंग की साउंड सुनाई देगी। इसके बाद आप यूनिट को वापस से अपनी विंडस्क्रीन पर नीचे करके इसे चेक करें कि ये ठीक तरीके से काम कर रही है कि नहीं।