Move to Jagran APP

अगर बच्चा गलती से कार में हो गया लॉक, बाहर निकलने के लिए सिखाएं 3 चीजें

Child Lock in Car कई बार आपकी गलती से और कई बार बच्चे खेलते-खेलते तो कार में लॉक हो जाते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि अपने बच्चे को पहले से आप कुछ चीजें सिखाएं जिससे की वह इस तरह की परिस्थिति में बिना घबराएं खुद को बाहर निकाल पाएं। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 07 Nov 2024 12:43 PM (IST)
Hero Image
कार में बच्चा गलती से लॉक हो गया तो क्या करें?
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपकी एक छोटी सी लापरवाही की वजह से आपकी बच्चे की जान जा सकती है। हार में कुछ ऐसे मामले देखने के लिए मिले है, जिसमें कार में लॉक होने की वजह से बच्चों की जान तक चली गई। अब आप सोच रहे होंगे की कार में लॉक होने पर आखिर जान कैसे जा सकती है? दरअसल, जब बच्चा या फिर कोई भी गलती से कार में लॉक हो जाता है तो कुछ घंटों के बाद गाड़ी में जहरीली गैस बनने लगती है। जिसकी वजह से दम घुटने लगता है और उस वजह से जान तक चली जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर गलती से बच्चा कार में लॉक हो जाता है तो उन्हें क्या चीजें सिखाने से वह खुद बाहर निकल सकते हैं।

बच्चे को सिखाए जरूरी चीजें

अगर आपके बच्चे की उम्र इतनी है कि वह नई चीजें सीख सकता है तो बच्चे को आप यहां पर बताई जा रही चीजों को सीखा सकते हैं कि अगर बच्चा कार में लॉक हो जाए और वह अकेला है तो उसे क्या करना चाहिए।

  1. आपको अपनी कार में एक हैमर जरूर रखना चाहिए। साथ ही कार में लॉक होने वाली समस्या से निपटने के लिए आपको बच्चे को सिखाना चाहिए कि अगर वह कार में लॉक हो जाएं तो वह किस तरह से हथौड़े से कार का शीशा तोड़कर बाहर आ सकता है।
  2. बच्चों को मोबाइल फोन से कॉल लगाना सिखाएं। इससे क्या होगा कि अगर बच्चा गलती से कार में लॉक हो जाता है और अगर गाड़ी में फोन पड़ा है तो वह आपको कॉल करके इसके बारे में बता सकता है। इसके साथ ही आपको अपने बच्चे को अपना नंबर याद भी करवाना चाहिए।
  3. कार में हमेशा एक कॉपी और पेन भी रखें या फिर किसी पेपर पर अपना फोन नंबर भी लिखकर रखें। बच्चे को सिखाएं कि अगर वह कार में लॉक हो जाता है तो पेपर पर हेल्प लिखकर शीशे पर लगाएं, जिससे आसपास से गुजरने वाले लोगों को पता चले कि बच्चा अंदर है और वह उसको बाहर निकलने में मदद कर सकें।

खुद क्या करें?

अगर आप अपने बच्चे को गाड़ी में छोड़कर कुछ समय के लिए जाते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। वहीं, हो सके तो बच्चें को भी अपने साथ ही लेकर जाएं, ताकि कार में लॉक होने की समस्या का सामना ही नहीं करना पड़ें।

  1. जब आप बच्चे को कार में छोड़कर जाते हैं तो गाड़ी का शीशा हल्का सा खुला छोड़ दें, जिससे बाहर की ताजी हवा कार के अंदर आती जाती रहे। ऐसा करने पर बच्चे का दम नहीं धुटेगा।
  2. इसके अलावा अगर किसी कारण से बच्चे को कार के अंदर छोड़कर जा रहे हैं तो कार का एसी ऑन करके जाएं, जिससे कार में जहरीली हवा न बनें और बच्चे का दम न घुटे।
यह भी पढ़ें- कार का क्लच प्लेट हो जाएगा खराब, अगर न छोड़ी ड्राइव करते वक्त 3 आदतें