Citroen eC3 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, अब इसे खरीदने के लिए देने होंगे 25 हजार रुपये एक्स्ट्रा
इसके फ्रंट व्हील्स में पावर देने के लिए सिंगल -स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार में दो ड्राइविंग मोटर मोड स्टैंडर्ड और इको मिलता है। इसमें 320 किमी. की रेंज मिलता है।डिजाइन और स्टाइल के मामले में बात करें तो eC3 अपने ICE सिबलिंग के समान है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत (Live) वेरिएंट के लिए 1150000 रुपये से शुरू होती हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:38 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Citroen eC3: भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। सिट्रोन सी3 ईवी हैचबैक है। इसे फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इसे लाइव और फील दो वेरिएंट में पेश किया गया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें, कंपनी ने इस कार की कीमत में 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। आपको इस कार को खरीदने में अब और पैसे खर्च करने होंगे।
Citroen eC3 वेरिएंट वाइज कीमत में बढ़ोतरी हुई
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत (Live) वेरिएंट के लिए 11,50,000 रुपये से शुरू होती हैं। वहीं, फील वेरिएंट के लिए कीमत 12,38,000 रुपये से शुरू होती हैं। इसके अलावा आपको बता दें, फील वाइब पैक की कीमत 12,53,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं फील वाइब पैक के डुअल टोन 12,68,000 रुपये से शुरू होती है। लाइव वेरिएंट की कीमत को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये बढ़ गई है।