कम कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये CNG कारें, Swift से लेकर Tigor तक शामिल
अगर आप अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में 1.2 लीटर फोर सिलेंडर ड्यूल जेट इंजन है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 16 Jul 2023 06:14 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में पेट्रोल -डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच कुछ सालों में सीएनजी कारें तेजी से पॉपुलर हुई है। पेट्रोल के मुकाबले कारों की सवारी काफी किफायती होती है। हालांकि सीएनजी काफी किफायती होती है। इसकी कीमत भी पेट्रोल से कम है। अगर आप अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।
Maruti Suzuki Swift
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर, ड्यूल जेट इंजन है। इसके सीएनजी मोड में ये इंजन 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये 30.90 km/kg माइलेज देती है। इस कार में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दो वेरिएंट - VXi और ZXi में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 7.8 लाख रुपये है।
Hyundai Grand i10 Nios
देश में दमदार फीचर्स के साथ आने वाली कार में से एक ये भी है। इसमें सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर इंजन मिलता है, जो 83 Ps का मैक्स पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करती है। आपको बता दें, ये कार सीएनजी मोड में 68 बीएचपी और 96.2 एनएम का टार्क जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये तीन वेरिएंट - मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्ट्रा में आती है। इस कार की कीमत 7.16 लाख रुपये है।Tata Tiago iCNG
भारतीय बाजार में टाटा सबसे किफायती कारों को बनाने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में 1.2 लीटर , 2 सिलिंडेर रिवोट्रॉन इंजन से लैस है। जो 86 पीएस की मैक्स पावर और 113 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 73 Ps और टार्क 95 Nm हो जाता है। इसे केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जोड़ा गया है। कंपनी 26.49 km/kg माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख है।