CNG Car Mileage: सीएनजी कार से मिलेगा तगड़ा माइलेज, बस इन बातों का रखना है ध्यान
CNG Car Tips पेट्रोल- डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में सीएनजी कारों से अच्छा माइलेज मिलता है। लेकिन अधिकतर कार मालिक कुछ ऐसी मिस्टेक कर देते हैं जिनकी वजह से माइलेज और परफॉर्मेंस प्रभावित होता है। यहां कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अगर फॉलो किया जाता है तो आप अपनी कार से बेहतर माइलेज प्राप्त कर पाएंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को खूब तरजीह दे रहे हैं। यही कारण है कि बाजार में ये सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप पैसा बचाना चाहते हैं तो सीएनजी कार आपके लिए सही साबित होगी।
इस लेख में हम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनका अगर आप ध्यान रखते हैं तो सीएनजी कार से आपको तगड़ा माइलेज मिलेगा।
एयरफिल्टर की साफ सफाई जरूरी
अगर आप सीएनजी कार के मालिक हैं तो जानते होंगे कि एयरफिल्टर कितना जरूरी होता है। अगर एयरफिल्टर की नियमित तौर पर साफ-सफाई नहीं की जाती है तो इसका सीधा असर परफॉरमेंस पर पड़ता है। इसलिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि एयरफिल्टर की जांच करते रहे और जरूरते अनुसार उसे बदल भी सकते हैं। इससे सीएनजी कार का माइलेज (CNG Car Mileage) काफी हद तक सुधर जाएगा।
टायर प्रेशर की जांच
गाड़ी में सही तरीके से टायर प्रेशर मेंटेन नहीं किया जाता है तो इससे आपकी सीएनजी कार अच्छा माइलेज नहीं देगी। इसलिए आपको हमेशा ध्यान रखना है कि गाड़ी के दोनों ही साइड में टायर प्रेशर को मेंटेन रखें और इनकी नियमित तौर पर जांच भी करते रहें।अच्छे स्पार्क प्लग का उपयोग
सीएनजी कार मालिकों को अच्छा माइलेज प्राप्त करने के लिए बेहतर क्वालिटी के स्पार्क प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल पेट्रोल कारों की तुलना में सीएनजी इंजन में अधिक तापमान होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि आप पैसे बचाने के लालच में घटिया क्वालिटी के स्पार्क प्लग यूज न करें।