Jeep Wragler 2021 Vs Mahindra Thar: 53.90 लाख की जीप रैंगलर को टक्कर दे रही 12.79 लाख वाली महिंद्रा थार
आपको बता दें कि नई Jeep Wragler 2021 को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। इस ऑफ रोडर का मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। महिंद्रा थार को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसे खरीदने के लिए लंबा वेटिंग पीरियड भी चल रहा है।
By Vineet SinghEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 07:38 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में Jeep Wragler 2021 को लॉन्च कर दिया गया है। इस धाकड़ ऑफ-रोडर एसयूवी को मार्केट में बड़े बदलावों के साथ उतारा गया है। भारत समेत दुनियाभर इस एसयूवी की काफी ज्यादा डिमांड है। आपको बता दें कि नई Jeep Wragler 2021 को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। इस ऑफ रोडर का मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। महिंद्रा थार को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसे खरीदने के लिए लंबा वेटिंग पीरियड भी चल रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए दोनों ही SUVs का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी एसयूवी बेहतर है।
Jeep Wragler 2021इंजन और पावर की बात करें तो Jeep Wragler 2021 में भारत स्टेज VI कम्प्लायंट 2.0-लीटर का इन लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है जो कंपनी के GME ग्लोबल मीडियम इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। आपको बता दें की ये इंजन 268 हॉर्स पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
2021 Wrangler SUV में कंपनी के ट्रेडमार्क सेवेन स्लेट ग्रिल, राउंड LED हेडलैम्प, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, LED टेल लाइट्स, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील्स, टेल गेट माउंटेड स्पेयर व्हील, मूविंग ऑन टू थे केबिन, रिवाइज्ड डैश बोर्ड ले आउट दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में ग्राहकों को की-लेस एंट्री, पुश-आप बटन स्टार्ट, डुअल जॉन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एयर एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी दिया जाता है।
कीमत: Jeep Wragler 2021 की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Mahindra Tharमहिंद्रा थार एक ऑफ रोडर है और इसमें ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला ऑप्शन है 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो 130bhp की मैक्सिमम पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसका दूसरा इंजन 2.0 लीटर का है जो mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस एसयूवी में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो महिंद्रा थार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसमें ग्राहकों को डुअल फ्रंट एयरबैग सेटअप, ABS, EBD, रिवर्स पार्किग कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।कीमत: Mahindra Thar की शुरुआती कीमत 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।