Move to Jagran APP

Connected Cars or Normal Cars : दोनों में क्या खास और कौन आपके लिए बेस्ट, यहां पढ़ें इससे जुड़ी जानकारी

Connected Cars or Normal Cars कनेक्टेड कार इंटरनेट की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट की जा सकती है। भारत में पिछले दो सालों में आधा दर्जन से ज्यादा कनेक्टेड कारों को लॉन्च किया गया है। दरअसल कनेक्टेड कारें इंटरनेट पर आधारित होती हैं ऐसे में इनके अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इनके कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 13 Aug 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Connected Cars or Normal Cars : दोनों में क्या खास और कौन आपके लिए बेस्ट
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत में कनेक्टेड कारों का क्रेज दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इंटरनेट के जरिए कनेक्टेड कारों को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। ये आम कारों से काफी अलग होती है। इनमें कई फीचर्स आते हैं। ऐसे में लोगों के मन ये सवाल आता है कि कनेक्टेड या नॉर्मल कार में किसको सेलेक्ट करें। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। दरअसल कनेक्टेड कारें इंटरनेट पर आधारित होती हैं ऐसे में इनके अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इनके कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कनेक्टेड कार की खासियत 

कनेक्टेड कार इंटरनेट की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट की जा सकती है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जिसे कार के बाहर से भी एक्सेस किया जा सकता है। आपको बता दें, कनेक्टेड कार फीचर्स को वॉइस कमांड से भी एक्सेस किया जा सकता है।

नॉर्मल कार की खासियत 

नॉर्मल कार जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें अधिक फीचर्स नहीं होते हैं। वहीं कार के ज्यादातर फीचर्स को मैनुअली ही एक्सेस करना पड़ता है। इस कार में आपको अधिक फीचर्स नहीं मिलते हैं। ग्राहक के जरूरत के मुताबिक सभी फीचर्स होते हैं।

कौन सी कार करें सेलेक्ट

दोनों कारों में अपनी -अपनी फीचर्स है। अगर आपको लॉन्ग ड्राइव पर जाना है तो इसके लिए आप कनेक्टेड कार के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।  लंबे सफर  में काफी थकान होती है। कनेक्टेड कार के फीचर्स को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ फीचर्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से कार खरीद सकते हैं।