Creta vs Grand Vitara vs Honda Elevate प्राइस, फीचर्स और इंजन में कितना अंतर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Creta vs Grand Vitara vs Honda Elevate आज हम आपके लिए Elevate vs Creta vs Vitara के बीच तुलना लेकर आए हैं। तीनों गाड़ियों में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मौजूद है। इसमें फीचर्स के तौर पर कनेक्टेड कार टेक क्लाइमेट कंट्रोल स्टीयरिंग कंट्रोल पैडल शिफ्टर्स मिलता है। वहीं एलिवेट ADAS फीचर से लैस है जो बाकी दोनों में नहीं है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 30 Sep 2023 11:19 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है। अभी हाल के दिनों में भी कई गाड़ियां भी लॉन्च हुई है। आज हम आपके लिए Elevate vs Creta vs Vitara के बीच तुलना लेकर आए हैं। इन तीनों गाड़ियों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
Elevate vs Creta vs Vitara डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो होंडा एलिवेट की लंबाई 4312mm है। जबकि क्रेटा की लंबाई 4300mm और ग्रैंड विटारा की लंबाई 4345mm है। वहीं मारुति ग्रैंड विटारा की चौड़ाई 1795mm है, एलिवेट और क्रेटा दोनों की चौड़ाई 1790mm है। व्हीलबेस के मामले में, एलिवेट की 2650 मिमी लंबाई है। इसके साथ ही सबसे लंबा व्हीलबेस भी है। अब बात हुंडई क्रेटा की करें तो 2610 मिमी और ग्रैंड विटारा में 2600 मिमी है। ग्राउंड क्लीयरेंस भी अहम है। एलिवेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी के बाद, ग्रैंड विटारा में 208 मिमी और क्रेटा में 190 मिमी है।
Elevate vs Creta vs Vitara फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो तीनों गाड़ियों में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मौजूद है। इसमें फीचर्स के तौर पर कनेक्टेड कार टेक, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स मिलता है। वहीं एलिवेट ADAS फीचर से लैस है जो बाकी दोनों में नहीं है। इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन फीचर भी है। क्रेटा के समान साइज का। लेकिन ग्रैंड विटारा में छोटी स्क्रीन है। एलिवेट में ग्रैंड विटारा की तरह वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है। जिसमें 360 डिग्री कैमरा हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है।Elevate vs Creta vs Vitara इंजन
क्रेटा का इंजन दमदार है। जो 115bhp 1.5 पेट्रोल और 115bhp 1.5l डीजल प्लस 140bhp टर्बो पेट्रोल के साथ आती है। जबकि ग्रैंड विटारा में 115 bhp हाइब्रिड और 103 bhp माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है। एलिवेट में 121bhp पेट्रोल 1.5l के साथ अकेला पेट्रोल इंजन मिलता है। एलिवेट को मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Elevate vs Creta vs Vitara कीमत
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.7 लाख रुपये से 19.8 लाख रुपये तक है। क्रेटा की कीमत 10.8 लाख रुपये से 19.2 लाख रुपये तक है। एलिवेट की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये तक जाती है।यह भी पढ़ें-Toyota अपने तीसरे प्लांट पर कर रही काम? अपकमिंग SUV की उसी हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग