Move to Jagran APP

Dhanteras 2024 पर नई कार की लेनी है डिलीवरी, तो रखें इन चार बातों का ध्‍यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

भारत में हर साल Dhanteras 2024 और दीवाली के मौके पर बड़ी संख्‍या में नई कारों और बाइक्‍स को खरीदा (Dhanteras New Car Delivery Tips) जाता है। अगर आप भी इस दौरान नई गाड़ी की डिलीवरी लेने जा रहे हैं। तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। नई गाड़ी की डिलीवरी से पहले किन चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
नई गाड़ी की डिलीवरी लेने से पहले किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। धनतेरस 2024 के मौके पर कई लोग गाड़ी की डिलीवरी लेने जाते हैं। कम जानकारी या लापरवाही के कारण लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे बाद में परेशानी होती है। गाड़ी की डिलीवरी लेने से पहले किन बातों का ध्‍यान रखकर समस्‍या से बचा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

अच्‍छी तरह चेक करें गाड़ी

भले ही लोग शोरूम से नई गाड़ी को खरीदते हैं, लेकिन फैक्‍ट्री से शोरूम तक आने और आपको डिलीवरी करने के बाद उसे कई चरणों से निकलना पड़ता है। फैक्‍ट्री से बाहर आने के बाद उसे स्‍टॉक यार्ड में रखा जाता है। इसके बाद गाड़ी को ट्रक में लोड कर लंबी दूरी तय की जाती है और फिर डीलरशिप के यार्ड में रखा जाता है। वहां से गाड़ी को डिलीवरी के लिए शोरूम तक लाया जाता है। ऐसे में कई बार स्‍क्रैच आदि लग जाते हैं। जिसे डिलीवरी लेने से पहले देखना जरूरी होता है। चेकिंग के दौरान कोई स्‍क्रैच आदि मिले तो उसकी जानकारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Tata Punch बेस वेरिएंट को Diwali 2024 पर है घर लाना, 2 लाख की Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI

स्‍टार्ट कर टेस्‍ट करें कार

एक बार अच्‍छी तरह से बाहर से गाड़ी को चेक करने के बाद उसे स्‍टार्ट करके भी चेक करना चाहिए। ऐसा करने के साथ ही आप गाड़ी के सभी फीचर्स को भी चेक करें। एसी को भी चेक करना चाहिए। अगर कोई समस्‍या मिले तो उसकी जानकारी शोरूम के मैनेजर या एग्‍जीक्‍यूटिव को देनी चाहिए। जिससे डिलीवरी से पहले ठीक करवाया जा सके।

टायर का भी रखें ध्‍यान

कई बार लंबे समय तक गाड़ी को यार्ड में रखा जाता है। ऐसे में टायरों को भी नुकसान होने का खतरा बना रहता है। इसलिए नई गाड़ी की डिलीवरी से पहले उसके टायर को भी अच्‍छी तरह से चेक करें। हर टायर पर उसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग डेट भी होती है। अगर यह एक साल से ज्‍यादा पुरानी हो तो भी शोरूम को इसकी जानकारी देनी चाहिए, जिससे जरूरी हो तो टायर्स को बदला भी जा सके।

डॉक्‍यूमेंट होते हैं जरूरी

नई गाड़ी की डिलीवरी से पहले उसके डॉक्‍यूमेंट्स भी काफी जरूरी होते हैं। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि डिलीवरी लेने से एक-दो दिन पहले ही गाड़ी से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाए। इससे डिलीवरी वाले दिन न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि ऐसा करने से नई गाड़ी को घर लाने का उत्‍साह भी बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- 10 लाख रुपये से कम कीमत पर CNG के साथ आती हैं ये चार SUV, Maruti से लेकर Tata तक हैं शामिल