डिस्क या ड्रम ब्रेक वाली बाइक, कौन-सी देती है ज्यादा माइलेज
Bike Mileage Tips बहुत से लोग बाइक लेने से पहले यह सोचते हैं कि कौन-सी बाइक लें जो ज्यादा माइलेज दें। फिर सवाल उठता है कि उस बाइक में कौन-से ब्रेक लगा होना सही होता है। हम यहां पर आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। साथ ही बता रहे हैं कि डिस्क ब्रेक या फिर ड्रम ब्रेक वाली बाइक में से कौन-सी ज्यादा माइलेज देती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई नई बाइक खरीदता है तो वह चाहता है कि वह ज्यादा माइलेज दें। वहीं, बाइक लेने से पहले लोगों के मन में एक सवाल आता है कि उन्हें डिस्क ब्रेक वाली बाइक लेनी चाहिए या फिर ड्रम ब्रेक वाली। किस ब्रेक वाली बाइक से ज्यादा माइलेज मिलेगी। हम यहां पर आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि डिस्क और ड्रम बाइक में से कौन-सी बेहतर होती है।
डिस्क ब्रेक के फायदे
- अगर आप बिना माइलेज वाली बाइक यानी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं को तो फिर आपको केवल डिस्क ब्रेक वाली ही बाइक लेनी चाहिए। दरअसल, डिस्क ब्रेक होने से तेज रफ्तार बाइक जल्दी से रुक जाती है।
- डिस्क ब्रेक ज्यादा तेजी और सटीकता से काम करता है, जिसकी वजह से बाइक जल्दी रुक जाती है। जब आपको अपनी बाइक को जल्दी रोकना हो तो डिस्क ब्रेक ज्यादा स्थिरता प्रदान करता है। डिस्क ब्रेक ज्यादा लंबे समय तक काम करता है और इसकी ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती है।
डिस्क ब्रेक के नुकसान
डिस्क ब्रेक का मेंटेनेंस थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में ज्यादातर लोग इसे घर पर आसानी से फिक्स नहीं कर सकते हैं। यह नॉन-ट्रांसफरेबल होते हैं, जिसकी वजह से आप इसे दूसरी बाइक में नहीं लगा सकते हैं। डिस्क ब्रेक का सिस्टम थोड़ा भारी होता है, जो माइलेज पर थोड़ा असल डालता है।
ड्रम ब्रेक के फायदे
ड्रम ब्रेक वाली बाइक सस्ती आने के साथ ही वहीं, इनका रखरखाव भी सस्ता होता है और इसे आप आसानी से रिपेयर कर सकते हैं। ड्रम ब्रेक का सिस्टम हल्का होता है, जिसकी वजह से बाइक की माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है। वहीं, यह हल्का होता है, जिसकी वजह से इसका माइलेज पर असर भी कम पड़ता है।ड्रम ब्रेक के नुकसान
ड्रम ब्रेक का ज्यादा इस्तेमाल करने पर यह गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से ब्रेक का परफॉर्मेंस घट सकता है। इसकी क्षमता डिस्क ब्रेक की तुलना में कम होता है। यह ड्रम ब्रेक पानी, कीचड़ और धूल से प्रभावित होते हैं। अगर इनकी सही से देखरेख न की जाए तो यह जल्दी खराब हो सकते हैं। ड्रम ब्रेक सिस्टम की प्रतिक्रिया धीमी होती है