Move to Jagran APP

मैन्युअल गियर वाली कार के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब

मैन्युअल गियरबॉक्स वाली गाड़ियों को चलाते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना भी जरूरी है। वरना इसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मैनुअल गियरबॉक्स वाली गाड़ियों को चलाते समय किन गलतियों को नहीं करना चाहिए।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 03:07 PM (IST)
Hero Image
आपके पास भी है मैन्युअल गियर वाली कार, फॉलो करें ये टिप्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मैन्युअल गियर वाली कार को सबसे अधिक खरीदा जाता है क्योंकि कीमत के लिहाज से ये थोड़ी किफायती होती हैं। अगर आपके पास भी है मैन्युअल कार है तो जरा सावधान हो जाएं। नीचे कुछ गतलियों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अक्सर लोग कर बैठते हैं और इससे गाड़ी के लाइफ पर खासा असर पड़ता है।

स्टॉप सिग्नल पर गियर में न रखें कार

अगर आपकी कार रेड लाइट पर खड़ी हुई है तो सुनिश्चित कर लें कि आपकी गाड़ी न्यूट्रल पर हो, क्योंकि गियर में गाड़ी रहने से मजबूरन क्लच को दबाए रहना पड़ता है और इसका सीधा प्रभाव आपके गाड़ी के इंजन पर पड़ता है।

गियर लीवर को न बनाएं आर्मरेस्ट

मैन्युअल गियर वाली गाड़ी अगर आपके पास तो आपको गियर लीवर को आर्मरेस्ट की तरह उपयोग करने से बचना चाहिए। गाड़ी चलाते समय अपना हाथ स्टीयरिंग वील पर ही रखें, इससे आप और आपकी गाड़ी, दोनों सुरक्षित रहेंगे।

स्पीड बढ़ाते वक्त गलत गियर का न करें इस्तेमाल

कई बार गियर चेंज करते समय आपको अचानक सा झटका महसूस होता होगा, जब भी गियर शिफ्ट करें उस समय अपने स्पीड को स्थिर रखें ताकि आपके गाड़ी के इंजन पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े। जब भी आप गाड़ी की स्पीड बढ़ाएं तो स्पीड के अनुसार अपनी गियर का चुनाव करें।

क्लच पेडल पर हमेशा न रखें पैर

गियर शिफ्ट करने के बाद क्चल पेडल से पैर हटा देना चाहिए। कई बार देखा गया है कि लोग गियर चेंज करने के बाद भी क्लच पेडल पर पैर रखे रहते हैं। ऐसा करने से इसका सीधा प्रभाव गाड़ी के इंजन पर पड़ता है।

पहाड़ी चढ़ते वक्त क्लच पैडल न दबाए रखें

पहाड़ी रास्तों पर हमेशा देखा गया है कि गाड़ी चालक क्लच का इस्तेमाल गैर जरूरी ढंग से करते हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि पहाड़ी चढ़ते वक्त चालक को क्लच पैडल का इस्तेमाल केवल गियर चेंज करते समय करना चाहिए या फिर अधिक जरूरी हो तभी करना चाहिए।