Move to Jagran APP

भूल कर भी न करें गर्मी में ये गलतियां, वरना जल कर राख हो सकती है आपकी गाड़ी

अगर आप एक कार के मालिक हैं तो आपको गर्मी के मौसम में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चहिए वरना आपको बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 14 Apr 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
भूल कर भी न करें गर्मी में ये गलतियां, जल कर राख हो सकती है आपकी गाड़ी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी काफी तेजी से दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपके पास कार है तो आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, गर्मी में कार का ध्यान अगर आप नहीं रखेंगे तो आपको बीच रास्ते में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शॉर्ट सर्किट से कार को बचाना है जरूरी

कार में आग लगने की बहुत बड़ी वजह शॉर्ट- सर्किट होती है। शॉर्ट- सर्किट के चांस तब बढ़ जाते हैं जब ओवरहीटिंग की वजह से बैटरी या कोई अन्य तार पिघलकर चिपक जाते हैं। इसलिए ऐसी स्थिति आप आने ही न दें और सर्विसिंग के दौरान इन बातों का खास ख्याल रखें।

सीएनजी कारों का खास ख्याल रखें

जिन लोगों के पास सीएनजी कार है, उनको खास ख्याल रखना चहिए। गर्मी में सीएनजी कारों में आग लगने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं किट लीक तो नहीं हो रही है। अगर आपको शक हो रहा है तो आप इसे तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाकर चेक करवाए।

कार में गैर जरूरी एसेसरीज को न रखें

कार में गैर जरूरी एसेसरी को न रखें, इसके कारण आपकी कार में आग लग सकती है। कार में एक लिमिट से ज्यादा पावर के म्यूजिक सिस्टम, एक्स्ट्रा हेलोजन या एलईडी लाइट्स, आदि एक्सेसरीज नहीं लगवानी चहिए। इसके कारण कार के बैटरी पर लोड बढ़ता है।

गाड़ी में ना करें स्मोकिंग

कभी भी कार के अंदर स्मोकिंग न करें।  सिगरेट के कारण सीट कवर या फ्लोर मैट आग पकड़ सकता है। स्मोकिंग सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। ये आपके कार पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।

गाड़ी में जलती हुई चीज न छोड़े

कभी भी कार के अंदर  डीजल, स्प्रे बॉटल्स, LPG सिलेंडर, आदि जलती हुई चीज न ड़ाले। खासकर स्प्रे बॉटल्स ओवरहीट होने पर फट सकती हैं। इसलिए इसका खास ख्याल रखें।