दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत
Documents For New Car नई कार खरीदते समय बहुत से कागजात की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे डॉक्युमेंट की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनकी जरूरत कार को खरीदने और उनकी डिलीवरी लेते समय होती है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Documents For New Car: दिवाली पर बहुत से लोग अपनी पहली नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। हम इन बातों का ध्यान तो रखते हैं कि कौन सा मॉडल लिया जाए, किसमें ज्यादा फीचर्स देखने को मिलता है या कौन सी कार आपके बजट में फिट बैठती है, लेकिन कार खरीदते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत भी होती है, जिसे शोरूम जाने से पहले हम अक्सर रखना भूल जाते हैं। इससे कार खरीदते समय तो दिक्कत आती ही है, साथ ही अगर आपके पास ये डॉक्युमेंट्स नहीं रहेंगे तो हो सकता है कि दिवाली के मौके पर आपको आपके पसंदीदा कार की डिलीवरी भी न मिले और आपको खाली हाथ घर लौटना पड़े। तो चलिए जानते हैं कि नई कार को खरीदने के लिए किन डॉक्युमेंट की जरूरत होती है।
कार खरीदने के लिए चाहिए ये दस्तावेज
दिवाली पर कार खरीदने से पहले हम में से बहुत से लोग पहले से ही कार को बुक कर लेते हैं। इसके लिए बुकिंग अमाउंट के साथ-साथ आपको इन तीन दस्तावेजों की जरूरत होती है।1. ID प्रूफ-पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
2. एड्रेस प्रूफ - ग्राहक के नाम पर बिजली बिल, राशन कार्ड या रेंट एग्रीमेंट
3. राष्ट्रीयता का प्रमाण - मतदाता पहचान पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, या पासपोर्टइन तीन तरह के प्रमाण पत्र किसी भी गाड़ी को बुक करने के लिए जरूरी है। अगर आप शोरूम जाकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं तो आपको इन दस्तावेजों के हार्ड-कॉपी की जरूरत होगी। वहीं, अगर आपने ऑनलाइन बुकिंग करने का सोचा है तो फिर कंपनी के वेबसाइट इन दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी देनी होगी।