क्या आपके पास भी हैं दो ड्राइविंग लाइसेंस? जाने लें इससे जुड़े नियम नहीं तो भुगतने होंगे परिणाम
Driving Licence भारत में बहुत से लोगों के पास दो अलग-अलग राज्यों के ड्राइविंग लाइसेंस रहते हैं जिसका इस्तेमाल उन राज्यों में आसानी से गाड़ी चलाने के लिए किया जाता है। पर आपको बता दें कि ऐसा करने से आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 05 Dec 2022 04:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Driving Licence Rules In India: अक्सर ऐसा होता है कि लोग काम की तलाश में अपने घर से दूर किसी दूसरे राज्य में नौकरी करने चले जाते हैं और फिर वहीं बस जाते हैं। ऐसे में सुविधा के लिए लोग जहां रह रहे हैं उस राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं, जबकि उनके पास दूसरे राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस पहले से होता है। ऐसा उन लोगों के साथ भी देखा जाता है जो गाड़ी चलाने का काम करते हैं।
पर शायद आपके पता नहीं कि देश में एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखने पर आप पर जुर्माना लग सकता है और इसके लिए आपको भारी फाइन देनी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि भारत में एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखने के क्या नियम है।
ड्राइविंग लाइसेंस रखने के नियम
पहले कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस को रखा सकता था, लेकिन अक्टूबर 2019 में आए नए नियमों के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस है, जिसे अलग-अलग राज्यों से जारी किया गया हो तो इसके लिए व्यक्ति का चालान कट सकता है। साथ ही फर्जी ड्राइविंग के साथ पकड़े जाने वाले लोगों को जेल भी भेजा जा सकता है।
कैसे होगी इसकी जांच
किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस है कि नहीं इसे जानने के लिए नए बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंसों में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं । नए बनने वाले हर ड्राइविंग लाइसेंस में एक स्मार्ट चिप दिया जा रहा है, जिसे क्यूआर कोड के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।इस चिप में ड्राइवर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, ब्लड ग्रुप, पिछले ट्रैफिक उल्लंघनों की पूरी जानकारी को स्टोर किया जाता है, जिसे ट्रैफिक पुलिस बार कोड रीडर द्वारा तुरंत एक्सेस कर सकते हैं। यह ठीक वैसा ही काम करता है, जैसे किसी गाड़ी का नंबर कोड रीडर में डालते ही उस गाड़ी से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ जाती है। इस तरह से ट्रैफिक पुलिस को ड्राइवर से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती है।