सामान्य नहीं है आपकी कार से सफेद धुएं का निकलना, देता है इंजन के इन पार्ट्स के खराब होने का इशारा
अक्सर गाड़ियों से सफेद रंग का धुआं निकलते देखा गया है लेकिन लोगों को ये पता नहीं है कि इससे आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कार से सफेद धुएं के निकलने के कारण और इससे बचाव के उपाय बताने जा रहे हैं।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 13 Sep 2022 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कारों से काले धुएं को निकलते तो अपने अक्सर देखा होगा। इस तरह के गहरे रंग के धुएं इंजन के ऑयल के खत्म होने, इंजन ऑयल के जल जाने, फ्यूल इंजेक्शन या इमेनशन सिस्टम में खराबी, फटा हुआ ब्लॉक जैसे कई कारणों की वजह से हो सकती है। लेकिन इंजन से काले रंग के धुएं के अलावा बहुत बार एग्जॉस्ट से सफेद रंग का धुआं निकलते भी देखा गया है।
एग्जॉस्ट से निकलने वाला सफेद धुआं भी काले के समान ही आपकी कर के लिए काफी खतरनाक है और यह इंजन को रिज कर सकता है। जिससे आपको इसकी मरम्मत में हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं और इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इससे जुड़े कुछ टिप्स देने वाले हैं।
तेल का लीक होना
सबसे ससामान्य कारणों में से एक है कंबशन चेम्बर में तेल का लीक होना। कंबशन चेम्बर में ईंधन पाई जाती है, लेकिन इंजन को चलाने के लिए इंजन ऑयल का भी इस्तेमाल होता है। इसलिए अगर कंबशन चेम्बर एमन इंजन ऑयल किसी कारण लीक हो जाता है तो यह ईंधन के साथ मिलकर सफेद धुआं बनाता है। इस स्थिति में इंजन के मिक्स होने पर आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है।हाई माइलेज वाले इंजन ऑयल का करें इस्तेमाल
कंबशन चेम्बर में इंजन ऑयल को लीक होने से बचाने के लिए हमेशा हाई माइलेज वाली तेल का इस्तेमाल ही करें। साथ ही अपनी दागी के मॉडल के हिसाब से कंपनी द्वारा सुझाए गए ग्रेड के हिसाब से ऑयल खरीदें। ये ऑयल लगातार चलने पर यह अधिक गर्म नहीं होते हैं और लीक होने की संभावना को कम करते हैं।
कंडेंशन प्रक्रिया में हो सकती है खराबी
वैसे तो कंडेंशन प्रक्रिया के दौरान सफेद धुआं निकलना बिल्कुल आम बात यही। इस गाड़ी को स्टार्ट करते समय होता है, जब कार के एग्जॉस्ट से निकलने वाली गर्म गैस बाहर की ठंडी हवा से मिलती हैं। यह थोड़े देर के बाद यह खत्म हो जाती है। लेकिन, अगर इस तरह के धुएं अगर लंबे समय तक नजर आते हैं तो यह कंडेंशन में आई खराबी की वजह के साथ हो सकती है।