कार इंश्योरेंस में जरूर शामिल करें यह Add On, चोरी होने पर मिलेगी पूरी कीमत, जानें डिटेल
भारत में हर दिन बड़ी संख्या में वाहनों की चोरी होती है। जिसके न मिलने पर ग्राहकों को इंश्योरेंस कंपनी की ओर से क्लेम दिया जाता है। कई बार यह गाड़ी की कीमत से काफी कम होता है। अगर Add-on कवर आपके पास हो तो ऐसी स्थिति में कार की पूरी कीमत (Stolen Car Insurance) मिलती है। यह Add-ons क्या है। इसे कैसे लिया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नई कार खरीदने के बाद लोगों को उसके चोरी होने का डर रहता है। जिस कारण लोग इंश्योरेंस करवाते हैं। लेकिन कई बार कम जानकारी होने के कारण कुछ ऐसे Add On को नहीं लेते जिससे बाद में नुकसान होता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर एक खास Add-ons को कार इंश्योरेंस में शामिल किया जाए तो फिर कार चोरी होने के बाद भी आपको पूरा पैसा मिलता है।
किस Add on को लेने में होगा फायदा
अगर Car Insurance करवाया जाता है, तो आप Zero Dep जैसे कुछ एड ऑन को खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कार चोरी हो जाए तो उस स्थिति में कार की तब की वैल्यू की जगह आप नई कार की कीमत जितना क्लेम भी पा सकते हैं। ऐसा सिर्फ तभी संभव होता है जब RTI को एड ऑन के तौर पर इंश्योरेंस में लिया गया हो। आरटीआई का मतलब रिटर्न टू इनवॉइस (Return To Invoice) होता है।
कब मिलता है फायदा
आरटीआई को कार इंश्योरेंस में शामिल करवाने के बाद इसका फायदा तभी मिलता है जब कार चोरी हो जाए या फिर किसी भी स्थिति में कार को ठीक न किया जा सके। तब इंश्योरेंस कंपनी आपको कार की पूरी कीमत वापिस कर देती है।यह भी पढ़ें- कैसे Zero Down Payment पर घर लाएं कार? गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं मन, तो जानें पूरी डिटेल