इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए FAME-II स्कीम कितनी खास, जानें इसके फायदे
what is FAME II scheme कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सरकार ने 2019 में देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए (फेम इंडिया फेज II) स्कीम को मंजूरी दी थी। जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 17 May 2023 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है जिससे इसको बढ़ाया जा सके। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके कारण सरकार ईवीएस को बढ़ाने की योजना बना रही है।
2019 में देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आई थी
इसमें गौरतलब की बात ये है कि सरकार ने 2019 में देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया फेज II (फेम इंडिया फेज II) स्कीम को मंजूरी दी थी।क्या है फेम 2 स्कीम
आपको बता दें, फेम 2 स्कीम इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत सरकार ईवी खरीदने पर सब्सिडी देती है। शुरुआत में इस योजना को 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दिया जा रहा था, लेकिन बाद में इसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है।