Move to Jagran APP

दीवाली के पटाखों से बाइक न हो जाए डैमेज, बचाने के लिए फॉलो करें 5 टिप्स

दीवाली का त्योहार भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर बहुत से जगहों पर पटाखे जलाए जाते हैं। इन पटाखों की वजह से कई बार लोगों की बाइक को नुकसान पहुंच जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको दीवाली के पटाखों से बाइक को सुरक्षित रखने के टिप्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 31 Oct 2024 10:10 AM (IST)
Hero Image
दिवाली पर बाइक को पटाखों से डैमेज होने से बचाने के लिए टिप्स।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का पर्व भारत में बहुत ही घूम-धाम से मनाया जाता है। धूम-धाम का सीधा मतलब निकलता है कि इस दिन को लोग पटाखे जलाकर सेलिब्रेट करते हैं। कई बार इन पटाखों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है। जिसमें से एक है बाइक को नुकसान पहुंचना। कई बार देखने के लिए मिलता है कि दिवाली के मौके पर पटाखों की वजह से वह डैमेज हो जाती है। साथ ही कई बार तो पटाखों की वजह से उनमें आग भी लग जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको दीवाली के पटाखों से आप अपनी बाइक को किस तरह से बचा सकते हैं।

1. बाइक कवर का न करें इस्तेमाल

दीवाली की रात को अपनी बाइक को पटाखों से बचाने के लिए उसे कवर से न ढकें। दरअसल, बाइक लोहे की बनी होती है और यह डायरेक्ट चिंगारी से आग नहीं पकड़ सकती है। वहीं, कार के कवर का कपड़ा पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ होता है, जो पटाखे की चिंगारी से आग पकड़ सकता है।

2. बाइक को ओपन जगह न करें पार्क

अपनी बाइक को पार्क करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां पर पटाखे नहीं जलाए जाते हों। दीवाली के मौके पर बाइक को पार्क करने की सबसे सही जगह बंद पार्किंग या गैरेज सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

3. बाइक के पास पटाखे न जलाएं

न केवल अपनी बाइक बल्कि दूसरों की बाइक को सेफ रखने के लिए यह सुनिश्चित करें कि पटाखे उनके पास न जलाए जाएं। इससे बाइक को नुकसान पहुंचने की संभावना कम हो जाएगी। इसके साथ ही आप बच्चों को भी गाड़ियों से दूर पटाखों को जलाने के लिए कहे।

4. फायर एक्सटिंग्विशर रखें

दीवाली के समय पर अचानक आग लगने की घटना होने की संभावना ज्यादा होती है। साथ ही आप अपनी बाइक को आग से बचाने के लिए अपने घर पर फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें। यह आपको अचानक आग लगने की स्थिति से निपटने में मदद करेगा। यह न केवल आपके वाहन बल्कि आसपास के दूसरे वाहनों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।

5. स्मार्ट पार्किंग ऐप्स का इस्तेमाल करें

हाल के समय पर कई स्मार्ट पार्किंग ऐप्स आते हैं, जो आपके बाइक के लिए एक सेफ पार्किंग जगह खोजने में मदद कर सकते हैं। इन ऐप्स का इस्तेमाल कर आप अपने बाइक को एक सेफ जगह पर पार्क कर सकते हैं और उसे दिवाली की पटाखों से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Diwali के पटाखे न कर दें कार का नुकसान, सेफ रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स