सर्दियों में सुरक्षित तरीके से बाइक चलाने के लिए फॉलो करें 7 टिप्स, सेफ रहेंगे आप
ठंड के मौसम में बाइक चलाने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें से एक बाइक चलाने के दौरान लगने वाली ठंड है। इसकी वजह से राइडर को बाइक पर कंट्रोल रखने में काफी समस्या होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ठंड में सुरक्षित तरीके से बाइक चलाने और मेंटेन रखने के कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही बाइक राइडर्स के लिए समस्याएं आना शुरू हो जाती है। चाहे वो धुंध में बाइक चलाना हो या फिर बाइक को मेंटेन रखना। इसके साथ ही बाइक राइडर्स को सर्दी के मौसम में उसे चलाना भी एक बड़ा चैलेंज होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ठंड के मौसम में आप बाइक सुरक्षित तरीके से किस तरह से चला सकते हैं, इसके बारे में बता रहे हैं।
1. चेक करें टायर
सर्दियां आते ही आपको अपनी बाइक के टायर्स के ट्रेड की गहराई और टायर एयर प्रेशर की जांच करनी चाहिए। ठंड के मौसम में टायर का दबाव कम हो सकता है, जिससे ट्रैक्शन प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही ठंड और गीली बेहतर टायर बेहतर पकड़ बनाकर रखें इसके लिए आप उन्हें बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। खासकर अगर आप बर्फीली इलाकों में रहते हैं।
2. फ्लूड लेवल चेक करें
सर्दियां आते ही आपको अपनी बाइक के इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूड और कूलेट के लेवल को चेक करना चाहिए। दरअसल, सर्दी के मौसम में इंजन ऑयल के जमने की समस्या देखने की मिलती है। जिसकी वजह से बाइक के माइलेज पर असर पड़ता है। इसलिए आपको ठंड आते ही इंजन ऑयल को चेंज करवा लेना चाहिए।3. बैटरी चेक करें
सर्दी के मौसम बाइक की बैटरी के हेल्थ के लिए कठिन हो सकता है। इस मौसम में बैटरी की क्षमता पर असर पड़ता है। जिसे देखते हुए ठंड के मौसम की शुरुआत में बैटरी के चार्ज होने की कैपेसिटी को जांच करवा लेने चाहिए। अगर आपकी बैटरी पुरानी है या फिर कमजोर हो गई है तो उसे बदलवा लेना चाहिए।
4. लाइट और सिग्नल
ठंड के मौसम में कई बार धुंध और कोहरा काफी ज्यादा हो जाता है, जिसकी वजह से सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाइक की खराब लाइट और टर्न सिग्नल को सही करवा लेना चाहिए। साथ ही आप बाइक की लाइट और जले हुए बल्बों को बदलवा सकते हैं।5. ब्रेक सिस्टम
ब्रेक पैड, डिस्क और दूसरे हार्डवेयर का निरीक्षण जरूर करें। सर्दियों में ब्रेक के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुए आप घिसे हुए ब्रेक पैड को बदलने के साथ ही ब्रेक फ्लूइड को फ्लश करने के बारे में सोच सकते हैं।