बारिश भरी रात में कर रहे हैं कार ड्राइविंग, सुरक्षित रहने के लिए फॉलो करें 7 टिप्स
Car Driving Tips in Rainy Night हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि भारी बारिश वाली रात में अगर आपको कार ड्राइव करना पड़ जाए तो इस दौरान अपनी यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए किन टिप्स को फॉलों करना चाहिए। इस दौरान आपको अचानक ब्रेक लगाने से लेकर सामने वाले वाहन से दूरी बनाकर रखना चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में कार चलाना आसान नहीं होता। इस दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर रात का समय हो, तो समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस समय सड़कों पर फिसलन बढ़ने के साथ ही विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। कई बार हमें बारिश में रात के समय कार ड्राइव करने की जरूरत पड़ जाती है। इस स्थिति में 7 टिप्स को फॉलो करके आप अपने सफर को आसान और सुरक्षित बना सकते हैं।
1. मौसम के ठीक होने का करें इंतजार
अगर आपको तुरंत बाहर जाना जरूरी नहीं है, तो मौसम के ठीक होने तक अपनी यात्रा या आवागमन को स्थगित कर दें। अगर ज्यादा जरूरी नहीं है तो खुद को बेवजह जोखिम में नहीं डालें।
2. चेक करें कि कार के सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे हैं
बारिश में अपनी कार निकालने से पहले यह जरूर चेक करें कि गाड़ी की हेडलाइट, टेल लाइट और विंडशील्ड वाइपर अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। आपके टायरों में पर्याप्त ट्रेड है। अगर ट्रेड पूरी तरह से घिस गए हैं तो अपने टायरों को बदलवा लें।यह भी पढ़ें- 7 टिप्स बेहद आसान बना देंगे आपकी बाइक नाइट राइडिंग, भारी बारिश में रहेंगे सेफ
3. कार धीरे-धीरे चलाएं
बारिश भरी रात में अगर आप कार ड्राइव कर रहे हैं तो इस दौरान आपको स्पीड काफी धीमी रखनी चाहिए। दरअसल, गीली सड़कों पर पूरी तरह से रूकने में काफी समय लगता है।4. विंडशील्ड वाइपर का करें इस्तेमाल
बारिश के दौरान हमेशा विंडशील्ड वाइपर का इस्तेमाल करें। इसका भी ध्यान रखें कि यह बारिश के बूंदों को बिना दाग या धारियां छोड़े एक बार में साफ कर दें। अगर ऐसा नहीं होता और आपको खरोंचने की आवाज़ सुनाई देती है, तो उन्हें जल्द से जल्द बदलवा दें।