Car Tips: इन चार तरीकों से करें कार की नियमित देखभाल, कभी नहीं होंगे परेशान
अक्सर लोग अपनी कार के साथ लापरवाही बरतने लगते हैं जिससे कुछ समय बाद कार में परेशानी आने लगती है। लेकिन अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए कार की नियमित देखभाल की जाती है तो फिर कार को लंबे समय तक बिना परेशानी चलाया जा सकता है। Car Care के लिए किन Tips का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जैसे जैसे कार पुरानी होने लगती है वैसे वैसे लोग अपनी कार के साथ लापरवाही बरतने लगते हैं। जिससे कुछ समय बाद कार के मालिक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम इस खबर में आपको ऐसे चार Car Care Tips दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखते हुए नियमित तौर पर कार का ध्यान रखा जा सकता है और परेशानियों से बचा जा सकता है।
बैटरी का रखें ध्यान
आमतौर पर कार की बैटरी की उम्र तीन से चार साल के बीच होती है। लेकिन अगर बैटरी का नियमित तौर पर ध्यान रखा जाए तो फिर इसकी उम्र को बिना अतिरिक्त खर्च किए बढ़ाया जा सकता है। कार चलाते हुए कई बार बैटरी के साथ जुड़े तार ढीले हो जाते हैं। इसके अलावा बैटरी के टर्मिनल पर कार्बन की परत जम जाती है। अगर समय समय पर कार्बन को हटाया जाए और बैटरी के साथ जुड़े तार को चेक किया जाए तो फिर बैटरी जल्दी खराब होने से बचाई जा सकती है।
टायर का रखें ध्यान
कार में टायर का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है। अगर कार के टायर में हवा का प्रैशर कम हो और कार को चलाया जाए तो इससे न सिर्फ टायर खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि इससे इंजन पर भी अतिरिक्त भार आता है, जिससे ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। टायर में हवा का प्रैशर तीन से चार दिन में चेक करना चाहिए। अगर हवा कम हो तो उसे सही प्रैशर में भरवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Car Brake Pad: कार में ब्रेक पैड खराब होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, समय पर बदलें, रहेंगे सुरक्षित
इंजन ऑयल का रखें ध्यान
जब भी कार को चलाएं तो उसके पहले इंजन ऑयल को जरूर चेक करना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ कार को लंबे समय तक परेशानी से दूर रखा जा सकता है बल्कि ऐसा करने से इंजन की उम्र को भी बढ़ाया जा सकता है। डिपस्टिक के जरिए ऑयल का स्तर चेक करना चाहिए। अगर इंजन ऑयल कम हो या कुछ परेशानी हो तो उसकी जानकारी समय पर मिल जाती है।