Move to Jagran APP

Diwali पर इस तरह रखें अपनी गाड़ी को सेफ? हल्की सी चिंगारी भी कर सकती है कार को बर्बाद

गाड़ी के अंदर या फिर घर पर Fire Extinguisher जरूर रखें। अगर कोई इमर्जेंसी आती है तो ये Fire Extinguisher आपके काफी काम आने वाले हैं। वाहन में किसी भी प्रकार की घटना हो और आग पर काबू पाना हो तो इसके कारण आप समय रहते ही सब संभाल सकते है और ज्यादा परेशानी भी नहीं होती। (जागरण फाइल फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 10 Nov 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
Follow These Method To Keep Safe Your Car This Diwali
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली आने में महज कुछ ही दिन शेष हैं। दिवाली वाले दिन लोग हर्ष और उल्लास में पटाखें बजाते हैं, ऐसे में कई बार पटाखे की चिंगारी से गाड़ियों में आग लग जाती है। हर दिवाली ऐसी कई घटनाएं दर्ज होती हैं। ऐसा आपके साथ न हो इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन तरीकों के बारे में जिसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आपकी गाड़ी सेफ रहेगी। आइये जानते हैं।

विंडो रखें बंद

अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां मजबूरन आपको बाहर गाड़ी पार्क करनी पड़ती है तो आप पार्क करते समय गाड़ी की सभी विंडो को बंद करें। नहीं तो गाड़ी के अंदर तक चिंगारी पहुंच सकती है और गाड़ी पलभर में आग का गोला बन सकती है। इसके अलावा, आपको हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए गाड़ी चलाते समय कार की खिड़कियां बंद हों, क्योंकि पटाखे से आपके वाहन में आग लगने की संभावना अधिक होती है।

गाड़ियों में रखें ये गैजेट

गाड़ी के अंदर या फिर घर पर Fire Extinguisher जरूर रखें। अगर कोई इमर्जेंसी आती है तो ये Fire Extinguisher आपके काफी काम आने वाले हैं। वाहन में किसी भी प्रकार की घटना हो और आग पर काबू पाना हो तो इसके कारण आप समय रहते ही सब संभाल सकते है और ज्यादा परेशानी भी नहीं होती।

घर के अंदर करें पार्क

दिवाली के समय अपनी वाहन को गैरेज में पार्क करें तो बेहतर होगा। ढका हुआ गैरेज आपके वाहन को नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों से निकलने वाले रॉकेट या चिंगारी से रोकेगा। अगर आपके पास गैराज नहीं है तो कोशिश करें गाड़ी को घर के बाहर किसी ढके हुए स्थान पर पार्क करें।