कितना सही है आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल? पैसे बचाने के चक्कर में खत्म हो सकती है कार की वारंटी
आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स को कार कंपनी नहीं बल्कि किसी सेकंड पार्टी द्वारा वाहन में जोड़ा जाता है। ध्यान रखें कि आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हुए वाहन की सुरक्षा और गुणवत्ता से कोई समझौता तो नहीं हो रहा है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 25 May 2023 08:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की ऑटो इंडस्ट्री में आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स का बोलबाला है। आजकल कारों के लोअर वेरिएंट को खरीदकर उनमें बाहर से प्रोडक्ट लगवाने का ट्रेंड चल रहा है। हम अपने लेख में इस विषय पर ही बात करने वाले हैं। हम जानेंगे कि आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स क्या होते हैं और ये हमारी कार, बाइक या अन्य मोटर वाहन के लिए कितने फायदेमंद या नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
क्या हैं आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स?
आसान भाषा में समझा जाए तो आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स वाहन में लगाए जाने वाले गैर-मूल उत्पाद होते हैं। इन्हे कार कंपनी नहीं बल्कि किसी सेकंड पार्टी द्वारा वाहन में जोड़ा जाता है। इसमें आफ्टरमार्केट ब्रेक, एयर फिल्टर, टायर और बहुत कुछ शामिल हो सकता है।ये पार्ट अक्सर कंपनी के स्टॉक पार्ट्स की तुलना में सस्ते होते हैं और अक्सर बाहरी बाजार में कई स्टाइल और रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध रहते हैं। आफ्टरमार्केट पार्ट्स कई कारणों से लोकप्रिय हैं। कुछ लोग केवल आफ्टरमार्केट पुर्जों की शैली या इस तथ्य को पसंद करते हैं क्योंकि इसके अधिक विकल्प उपलब्ध हैं।
इनका उपयोग कितना सही?
आपने अक्सर अपने वाहन की सर्विस करवाते हुए कंपनी के आधिकारिक मैकेनिक या डीलरशिप से सुना होगा कि आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स का उपयोग करना आपके वाहन के लिए सही नहीं होगा। आपको बता दें कि इस बात में काफी हद तक सच्चाई भी है, लेकिन पूरी तरह से ये नहीं कहा जा सकता है कि आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स सही नहीं होते हैं। इनमें कुछ खूबियां हैं और कुछ बुराइयां भी, आपको अपने विवेक से इनका चयन करने की जरूरत होती है।
अगर आपको लगता है कि कंपनी के स्टॉक के मुकाबले बाहरी बाजार में कम दाम में अच्छा प्रोडक्ट मिल जा रहा है तो इसे खरीदने में कोई बुराई नहीं है। ये ध्यान रखें कि आफ्टर मार्केट प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हुए भी वाहन की सुरक्षा और गुणवत्ता से कोई समझौता तो नहीं हो रहा है।