Move to Jagran APP

Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon: 110 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में 110 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon जैसी बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हीरो और टीवीएस की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon: दोनों बाइक्‍स के बीच किसे खरीदना बेहतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 110 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स में देश में हीरो से लेकर टीवीएस तक की बाइक्‍स ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनमें से Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। दोनों को किस कीमत पर ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में जानकारी दे रहे हैं।

Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon Engine

हीरो की ओर से 110 सीसी सेगमेंट में Passion Xtec बाइक को लाया जाता है। इस बाइक में कंपनी 113.2 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देती है। जिससे बाइक को 6.73 किलोवाट की पावर और 9.79 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 4 स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया जाता है। इसमें फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ड्रम ब्रेक और डिस्‍क ब्रेक सिस्‍टम दिया जाता है। वहीं टीवीएस की ओर से इस सेगमेंट में Radeon को ऑफर किया जाता है। इस बाइक में कंपनी 109.7 सीसी का फोर स्‍ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन देती है। जिससे 6.03 किलोवाट की पावर और 8.07 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 4स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया जाता है। इसके अलावा इसमें डिस्‍क ब्रेक को भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 लॉन्च, दमदार इंजन और रेट्रो स्पोर्टी लुक के साथ मारी एंट्री

Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon Features

हीरो की ओर से Passion Xtec में एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, फुली डिजिटल स्‍पीडोमीटर, मोबाइल चार्जर, ब्‍लूटूथ और कॉल अलर्ट के साथ एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडीकेटर, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर, सिंगल सीट, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स को दिया जाता है। वहीं टीवीएस Radeon बाइक में कंपनी सेल्‍फ और स्‍टार्ट किक, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज डिस्‍प्‍ले, सर्विस इंडीकेटर, लो फ्लूय इंडीकेशन, सिंगल सीट, यूएसबी चार्जर, हेलोजन हेडलैंप, एलईडी डीआरएल,मजबूत ग्रैब रेल जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon Price

Hero Passion Xtec की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 81538 रुपये से हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट को 85938 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं TVS Radeon 110 बाइक को 59880 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरुम कीमत 81394 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- 2024 Hero Destini 125 First Ride Review: कैसा है नया हीरो डेस्टिनी 125, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़े लें ये खबर