Move to Jagran APP

Hero Pleasure Plus Vs New TVS Jupiter: 110cc के दोनों स्‍कूटर में से किसे खरीदें, पढ़ें पूरी खबर

बाजार में 110cc सेगमेंट में TVS की ओर से 2024 TVS Jupiter को हाल में लॉन्‍च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला Hero Pleasure Plus Xtec से होगा। नए TVS Jupiter110 और Hero Pleasure Plus Xtec में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है इनकी कीमत (Hero Pleasure Plus Vs New TVS Jupiter) क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 25 Aug 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Hero Pleasure Plus Vs TVS Jupiter। दोनों में से किसे खरीदना है बेहतर।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 110 सीसी सेगमेंट की कई बेहतरीन स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। TVS Jupiter 110 को हाल में ही अपडेट कर लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद 110 सीसी स्‍कूटर सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा हो गया है। Hero Pleasure Plus Vs New TVS Jupiter में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। हम इस खबर में आपको जानकारी दे रहे हैं।

इंजन

टीवीएस के इस नए Jupiter110 स्‍कूटर में अब इंजन को बड़ा कर दिया गया है। इसमें कंपनी की ओर से 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। स्‍कूटर में फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ही स्‍पार्क इग्निशन को भी दिया गया है। 113.3 सीसी के इंजन से इसे 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें सीवीटी तकनीक को दिया गया है। वहीं Hero Pleasure Plus Xtec में कंपनी की ओर से 110.09 सीसी का फोर स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को छह किलोवाट की पावर और 8.70 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- Honda Activa Vs New TVS Jupiter: 110cc के दोनों स्‍कूटर में से किसे खरीदें, पढ़ें पूरी खबर

फीचर्स

टीवीएस की ओर से नए Jupiter110 में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें कई सेगमेंट फर्स्‍ट फीचर्स को भी दिया है। स्‍कूटर में 220 एमएम का डिस्‍क ब्रेक और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स, एनॉलॉग और डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश, मेटल मैक्‍स बॉडी, डबल हेलमेट रखने की जगह, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स और बैग हुक दिया गया है। बेहतर एवरेज के लिए इसमें आईएसएस और आईगो असिस्‍ट जैसे फीचर्स के साथ छह रंगों के विकल्‍प दिए गए हैं। वहीं Hero Pleasure Plus में कंपनी की ओर से एलईडी हेडलैंप, डिजी-एनालॉग मीटर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, कास्‍ट व्‍हील, बूट लैंप, ग्‍लोव बॉक्‍स, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर, लो-फ्यूल इंडीकेटर, सात रंगों का विकल्‍प दिया जाता है।

लंबाई-चौड़ाई

TVS के नए Jupiter 110 की लंबाई 1848 एमएम, चौड़ाई 665 एमएम, ऊंचाई 1158 एमएम रखी गई है। इसका व्‍हीलबेस 1275 एमएम है और सीट की लंबाई 756 एमएम रखी गई है। पेट्रोल के साथ इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है। वहीं Hero Pleasure Plus Xtec की लंबाई 1769 एमएम है। इसकी चौड़ाई 704 एमएम है। ऊंचाई 1161 एमएम और व्‍हीलबेस 1238 एमएम रखा गया है। स्‍कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 155 एमएम है और इसका वजन 104 से 106 किलोग्राम के बीच है।

कीमत

टीवीएस की ओर से नए Jupiter 110 को 73700 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ लॉन्‍च किया गया है। यह इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत है। वहीं Hero Pleasure Plus Xtec को कंपनी की ओर से छह वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है। इसकी एक्‍स शोरुम कीमत 71213 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 83113 रुपये एक्‍स शोरूम है।

यह भी पढ़ें- बाइक में ड्रम ब्रेक होते हैं बेहतर या डिस्‍क ब्रेक से मिलती है ज्‍यादा सुरक्षा, पढ़ें पूरी खबर