Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hero Xtreme 160R 2V VS TVS Apache RTR 160 2V: कीमत, परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में कौन है बेहतर

2024 Hero Xtreme 160R 2V को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 111111 रुपये है। भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम की टक्कर Apache RTR 160 2V से हो रही है। इसकी कीमत 120420 रुपये से 129520 रुपये तक है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको दोनों बाइक की तुलना के बारे में बता रहे हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 12 Sep 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Hero Xtreme 160R 2V VS TVS Apache RTR 160 2V: कौन है बेहतर?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2024 Hero Xtreme 160R 2V को 9 सितंबर को लॉन्च किया गया है। इसे भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,11,111 रुपये में लाया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Apache RTR 160 2V से देखने को मिल रहा है। RTR 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,20,420 रुपये से शुरू होकर 1,29,520 रुपये तक जाती है। हम यहां पर आपको इन दोनों बाइक की तुलना करके यह बता रहे हैं कि यह एक-दूसरे के मुकाबले कैसी हैं।

Hero Xtreme 160R 2V Vs TVS Apache RTR 160 2V: डिजाइन

  1. Hero Xtreme 160R 2V स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है, जिसमें शानदार हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। जबकि TVS Apache RTR 160 2V को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है, जो अब देखने में थोड़ी पुरानी लगती है।
  2. Xtreme 160R एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसके केवल स्टेल्थ ब्लैक कलर स्कीम में लाया गया है। जबकि Apache RTR 160 2V टी ग्रे, मैट ब्लू, रेसिंग रेड, ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और रेसिंग एडिशन कलर स्कीम में आती है।

यह भी पढ़ें- New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदें, पढ़ें पूरी खबर

Hero Xtreme 160R 2V Vs TVS Apache RTR 160 2V: इंजन

  1. हीरो एक्सट्रीम 160R 2V में 163cc, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 15.2PS की पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  2. TVS अपाचे RTR 160 2V में 159.7cc, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इसमें 3 राइड मोड स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिया गया है। यह स्पोर्ट मोड में 16.04PS और 13.85Nm टॉर्क और अर्बन और रेन मोड में 13.32PS और 12.7Nm जनरेट करता है। इसके इंजन को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Hero Xtreme 160R 2V Vs TVS Apache RTR 160 2V: फीचर्स

  1. हीरो एक्सट्रीम 160R 2V ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आती है। इसमें फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, क्लॉक और टेल-टेल लाइट दी गई है। इसके साथ ही बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
  2. TVS अपाचे RTR 160 2V में फुल-एलईडी हेडलाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी टेल लैंप दिया गया है। अपाचे में फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, गियर इंडिकेटर, राइडिंग डेटा और बेसिक टेल-टेल लाइट दिखती है इसके टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Hero Destini 125 Vs Honda Activa 125: 125 सीसी सेगमेंट में किस स्‍कूटर को खरीदना है बेहतर विकल्‍प