Move to Jagran APP

Honda CB300F Vs Kawasaki Ninja 300: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन बेहतर

दो पहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने 20 October 2024 को 300 सीसी सेगमेंट की नई बाइक Honda CB300F को लॉन्‍च किया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Kawasaki Ninja 300 से होगा। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में किस बाइक (Honda CB300F Vs Kawasaki Ninja 300) को खरीदना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 21 Oct 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
होंडा की नई बाइक सीबी300एफ का किससे होगा मुकाबला। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। होंडा की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए देश की पहली E85 Flex Fuel से चलने वाली बाइक के तौर पर Honda CB300F को लॉन्‍च किया है। 300 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक का मुकाबला Kawaksaki Ninja 300 से होगा। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक (Honda CB300F Vs Kawaksaki Ninja 300) बेहतर है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

Honda की ओर से बाइक को 300 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इसमें 293.92 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 18.3 किलोवाट की पावर और 25.9 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक को छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ लाया गया है। जिसके साथ असिस्‍ट स्लिपर क्‍लच भी दिया गया है। वहीं Kawasaki Ninja 300 में कंपनी 296 सीसी की क्षमता का फोर स्‍ट्रोक पैरलल ट्विन इंजन देती है। जिससे बाइक को 29 किलोवाट की पावर और 26.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- 2025 Kawasaki Vulcan S का नया एडिशन लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये, मिला एक और कलर ऑप्शन

कैसे हैं फीचर्स

होंडा की ओर से देश की पहली E85 फ्लेक्‍स फ्यूल से चलने वाली बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें आगे और पीछे के पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सलेक्‍टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्‍डन रंग के यूएसडी फॉर्क्‍स, 5स्‍टेप एडजस्‍टेबल रियर मोनो शॉक सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंटेलीजेंट इथेनॉल इंडीकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं Kawasaki Ninja 300 में हीट मैनेजमेंट तकनीक, डिस्‍क ब्रेक, एनालाॅग डिस्‍प्‍ले, टेलीस्‍कोपिक फ्रंट फॉर्क जैसे फीचर्स (Kawasaki Ninja 300 Bike Features) को दिया जाता है।

कितनी है कीमत

होंडा ने अपनी नई बाइक Honda CB 300F को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्‍च किया है। इसे स्‍पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक रंगों के विकल्‍प के साथ लाया गया है। बाइक को 1.70 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च (Honda CB300F  Bike Price in India) किया गया है। वहीं Kawasaki Ninja 300 बाइक को लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मून डस्‍ट ग्रे जैसे रंंगों के विकल्‍प के साथ लाया जाता है। इसे 3.43 लाख की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Honda ने लॉन्‍च की CB300F मोटरसाइकिल, देश की पहली E85 Flex Fuel बाइक, कीमत 1.70 लाख रुपये