Move to Jagran APP

ये हैं भारत की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली शानदार SEDAN कारें, मिलेगा कंफर्ट के साथ अच्छा स्पेस

आज भी कुछ लोगों को सेडान कारें काफी पसंद आती है। इसमें कंफर्ट के साथ एक अच्छा स्पेस भी मिल सकता है। अगर आप अपने लिए एक नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।Honda City भारतीय बाजार में ये कार आज से ही नहीं कई समय से लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 15 Dec 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
इसमें कंफर्ट के साथ एक अच्छा स्पेस भी मिलता है।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। देश में इस समय सबसे अधिक एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लेकिन आज भी कुछ लोगों को सेडान कारें काफी पसंद आती है। इसमें कंफर्ट के साथ एक अच्छा स्पेस भी मिल सकता है। अगर आप अपने लिए एक नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Honda City

भारतीय बाजार में ये कार आज से ही नहीं कई समय से लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार 17.4kmpl का माइलेज देती है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है। इसमें फीचर्स के तौर पर 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, लेदर इंटीरियर और एलईडी हेडलाइट्स, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस कार की एक्स शोरूम की कीमत 9.5 लाख रुपये है।

Maruti Dzire

इस कार में 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 90 PS की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल 5 स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है। यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है। मारुति की इस सेडान कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच मल्टी-कलर MID, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो रियर वेंट्स के साथ एसी जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये है।

Hyundai Verna

इस कार में तीन इंजन का ऑप्शन मिलता है। जो 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल मिलता है। जो 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल और 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।इसमें 6-स्पीड MT (स्टैंडर्ड), एक वैकल्पिक CVT और 6-स्पीड AT का ऑप्शन मिलता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये है।

Honda Amaze

इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 15 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, सात इंच का टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.63 लाख रुपये है।