सुनसान सड़क पर बाइक का तेल खत्म हो जाए तो फौरन करें ये काम, पहुंच जाएंगे पेट्रोल पंप!
अगर उस समय बाइक स्टॉर्ट हो गया तो आप टॉप गियर का इस्तेमाल करके नॉन स्टॉप अपनी गाड़ी को कुछ किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इससे आपको सुनसान जगह से पास के पेट्रोल पंप या फिर आबादी वाले जगह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होना आम बात है, लेकिन अगर यही किसी सुनसान जगह पर हो जाता है तो एक बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में उस समय घबराने के बजाए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें ताकि, आप उस सुनसान जगह पर भटकने के बजाय कुछ किलोमीटर तक आगे जा सकें।
पेट्रोल खत्म होने पर क्या करें?
अगर आपके मोटरसाइकिल का पेट्रोल अचानक खत्म हो जाता है और पेट्रोल पंप महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है तो आपको एक बार चोक का सहारा लेकर बाइक स्टॉर्ट करनी चाहिए। अगर उस समय बाइक स्टॉर्ट हो गया तो आप टॉप गियर का इस्तेमाल करके नॉन स्टॉप अपनी गाड़ी को कुछ किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इससे आपको सुनसान जगह से पास के पेट्रोल पंप या फिर आबादी वाले जगह तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जहां कोई न कोई सहयोग कर सकता है।
इसके अलावा, आप अपने मोटरसाइकिल को नीचे की साइड पूरी तरह से झुका सकते हैं। कई बार यह ट्रिक काम में आती है। इससे पेट्रोल एक जगह इकट्ठा होकर गाड़ी को स्टॉर्ट होने में मदद करता है।