Move to Jagran APP

कितनी होनी चाहिए गाड़ी के टायर में हवा, जानिए मारुति सुजुकी की कारों का एयर प्रेशर चार्ट

वैसे तो गाड़ियों के लिए अलग-अलग टायर एयर प्रेशर होता है। लेकिन आमतौर पर अधिकतर कारों के लिए 32 से 35 पीएसआई एयर सही मानी जाती है। एयर प्रेशर को पाउंड्स पर स्क्वायर इंच यानी PSI में नापा जाता है। अगर टायर में इससे कम हवा रखी जाती है तो ये कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 29 Jan 2024 07:10 PM (IST)
Hero Image
गाड़ी के टायर में कितनी हवा रखनी चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार लंबे समय तक साथ निभाए तो इसके लिए उसकी नियमित तौर पर देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। कार में जितने भी पार्ट लगे होते हैं वह सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वहीं, सभी कारों में टायरों की भी जरूरी भूमिका होती है। कार के टायर में एयर का ऊपर नीचे होना भी कई बार नुकसान का सबब बन जाता है। ऐसे में हम यहां बताने वाले हैं कि कार के टायर में कितनी हवा रखनी चाहिए। साथ ही मारुति-सुजुकी की कारों का एयर प्रेशर चार्ट के बारे में भी बताएंगे।

कितनी होनी चाहिए टायर में हवा

वैसे तो गाड़ियों के लिए अलग-अलग टायर एयर प्रेशर होता है। लेकिन आमतौर पर अधिकतर कारों के लिए 32 से 35 पीएसआई एयर सही मानी जाती है। एयर प्रेशर को पाउंड्स पर स्क्वायर इंच यानी PSI में नापा जाता है। अगर टायर में इससे कम हवा रखी जाती है तो ये कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है।

मारुति की गाड़ियों के लिए सही प्रेशर चार्ट

मारुति सुजुकी की कुछ गाड़ियों के लिए नीचे एयर प्रेशर चार्ट बताया गया है, जिसे आप नीचे दे सकते हैं।

मौसम का भी पड़ता फर्क

कई वाहन निर्माताओं के द्वारा मौसम के हिसाब से अलग-अलग एयर प्रेशर रखने का सुझाव दिया जाता है। जैसे सर्दियों के मौसम में एयर प्रेशर अधिक रखना सही होता है जबकि गर्मियों में ये थोड़ा कम रखना अनूकूल माना जाता है। पीएसआई के पैमाने पर ये अंतर 3-5 हो सकता है।

अपने पास रखें ये सामान

वर्तमान समय में जो गाड़ियां आती हैं उनमें टायर इन्फ्लेटर दिया जाता है। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में ये नहीं है तो इसे मार्केट से खरीद सकते हैं। यात्रा के दौरान रास्ते में भी एयरप्रेशर चेक करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Automatic Car Under 10 Lakh: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इन खूबियों के साथ आती हैं ये गाड़ियां, जानिए अपने लिए बेस्ट