Move to Jagran APP

Side Mirror Tips : चुटकियों में करें कार के साइड मिरर को एडजस्ट, रखें इन बातों का ख्याल

कार के IRVM को ऐसे एडजस्ट करें जिससे पीछे की विंडस्क्रीन का ज्यादा नजारा उसमें आ सके।adjust side mirrors IRVM में पीछे का वो व्यू दिखेगा जो शायद ही ORVM में दिखाई दे सके और IRVM का वो व्यू दिखेगा जो शायद ORVM में न दिखाई दे सके।आपने ध्यान दिया होगा कि किसी भी कार में अक्सर पीछे की तरफ देखने के लिए कुल 3 मिरर लगाए जाते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Tue, 22 Aug 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
Side Mirror Tips : चुटकियों में करें कार के साइड मिरर को एडजस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किसी भी कर में साइड मिरर सबसे अहम भूमिका निभाता है कई बार साइड मिरर ना होने या खराब होने के कारण ड्राइव करते समय परेशानी होती है। इसके बिना आप पीछे से आ रहे वाहनों को देख नहीं पाते हैं ।जिसके कारण आप अपने वाहन को काफी डर के साथ चलते हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों को नहीं पता है कि साइड मिरर को कैसे सेट करना चाहिए इसलिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आराम से इन साइड मिरर को सेट कर सकते हैं।

कार में तीन मिरर

आपने ध्यान दिया होगा कि किसी भी कार में अक्सर पीछे की तरफ देखने के लिए कुल 3 मिरर लगाए जाते हैं। एक IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और दो ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) होते हैं। ORVMs कार के बाएं और दाएं दोनों ही तरफ होते हैं। 

क्या है सही तरीका रियर व्यू मिरर को एडजस्ट करने का

अगर आप इस मेरा को गलत तरीके से सेट करते हैं तो उसके कारण आसपास वालों को काफी परेशानी हो सकते हैं। आपको बता दें इसके कारण ब्लाइंड स्पॉट का दायरा भी बढ़ जाता है। वहीं अगर आप रियर व्यू मिरर को सही तरीके से सेट करेंगे तो इसका दायरा कम हो जाता है।

उसके पीछे की सड़क कम से कम दो-तिहाई आपको दिखाई दे

वहीं ओआरवीएम को इस तरीके से एडजस्ट करना चाहिए, जिससे उसके पीछे की सड़क कम से कम दो-तिहाई आपको दिखाई दे और बाकी के शीशे में थोड़ा सा कार के अंदर का कोना भी दिखाई दे।

IRVM को ऐसे एडजस्ट करें

आपको बता दें कार के IRVM को ऐसे एडजस्ट करें, जिससे पीछे की विंडस्क्रीन का ज्यादा नजारा उसमें आ सके। IRVM में पीछे का वो व्यू दिखेगा जो शायद ही ORVM में दिखाई दे सके और IRVM का वो व्यू दिखेगा जो शायद ORVM में न दिखाई दे सके।