रात के अंधेरे में बाइक चलाते समय पीछे पड़ते हैं कुत्ते तो अपनाये ये टिप्स
रात के समय में आप जब भी अपनी बाइक से बाहर जाते हैं तो पीछे की ओर से कुत्ते भौंकने लगते हैं। तेजी से दौड़ने लगते हैं आपकी बाइक का पीछा जहां तक हो सके करने लगते हैं। कई बार तो ऐसा भी ड़र लगता है कि कहीं वो करीब आकर काट भी सकते हैं। इससे बचने के लिए आप एक आसान टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 19 Jul 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। रात में बाइक चलाना बहुत पसंद होता है या फिर कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि आपको रात में अपनी बाइक से बाहर जाना पड़ता है। आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं कही न कहीं हर किसी ने इस चीज को फेस की होगी। रात के समय में आप जब भी अपनी बाइक से बाहर जाते हैं तो पीछे की ओर से कुत्ते भौंकने लगते हैं। तेजी से दौड़ने लगते हैं आपकी बाइक का पीछा जहां तक हो सके करने लगते हैं। कई बार तो ऐसा भी ड़र लगता है कि कहीं वो करीब आकर काट भी सकते हैं। आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
बचने के लिए करें आसान टिप्स का इस्तेमाल
इससे बचने के लिए आप एक आसान टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसको जानने से पहले आपको जानना होगा कि आखिर कुत्ते भौंकते क्यों हैं। आपको बता दें, जब भी आप अपनी बाइक को रात में कुत्तों के सामने से तेज स्पीड में लेकर जाते हैं तो उसके कारण कुत्ते ट्रिगर हो जाते हैं और भौंकना शुरू कर देते हैं और काटने के लिए फिर दौड़ने लगते हैं।