बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं अपना FASTag, एक्टिवेट करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
Fastag को ऑनलाइन कैसे लिया जा सकता है और ऑफलाइन भी कैसे लिया जा सकता है आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं।आपको बता दे fastag को खरीदना काफी आसान है। आपका जिस भी बैंक में खाता खुला हो उसका एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। जैसे ही आप fastag का ऑप्शन सर्च करेंगे तो यह आपको मिल जाएगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 07 Sep 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय पूरा देश डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप हाईवे पर अपनी कार लेकर जाते होंगे तो टोल टैक्स तो आपने जरूर ही देखा होगा । इस समय पूरे देश में एक्सप्रेस वे पर हाईवे पर टोल टैक्स का आपको बूथ मिल जाएगा। बिना FASTag के चलने वाली गाड़ियों पर फाइन लगता है।क्या आप जानते हैं Fastag को ऑनलाइन कैसे लिया जा सकता है और ऑफलाइन भी कैसे लिया जा सकता है, आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं।
ऑनलाइन FASTag को कैसे खरीदें?
आपको बता दे fastag को खरीदना काफी आसान है। आपका जिस भी बैंक में खाता खुला हो उसका एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। अगर आपके फोन में यह एप्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड है तो यह आपके लिए एक इजी स्टेप बन जाएगा। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप उस एप में fastag को सर्च करें। जैसे ही आप fastag का ऑप्शन सर्च करेंगे तो यह आपको मिल जाएगा।
उसके बाद सामने ही लोगों का ऑप्शन आ जाएगा। अगर आप पहली बार fastag लेने जा रहे हैं तो इसलिए आपको फर्स्ट टाइम यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो गाड़ी की डिटेल आपसे मांगी जाएगी आपको गाड़ी की पूरी डिटेल भरनी है और अंत में आपसे पेमेंट मांगा जाएगा पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दे इसके कुछ दिन बाद आपके घर पर ही आपका FASTag आ जाएगा।