Move to Jagran APP

Car Care Tips: मिनटों में चमक जाएगी आपकी कार, बस फॉलो करें 5 स्टेप

Car Maintenance Tips धूल-धक्कड़ बारिश-तूफान और तेज धूप की वजह से कार की चमक-धमक कम पड़ने लगती है। वहीं अगर उसकी देखरेख सही से की जाए तो उसकी शाइनिंग बनी रहती है। हम यहां पर आपको कार की शाइनिंग को बरकरार रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आपकी कार हमेशा चमकती रहेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 02 Nov 2024 11:01 AM (IST)
Hero Image
कार को चमकाने के 5 घरेलू तरीके।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपकी कार सड़क पर धूल-धक्कड़, बारिश-तूफान और न जाने क्या-क्या झेलती है। इन सभी चीजों की वजह से कार की चमक समय के साथ ही फीकी पड़ने लग जाती है। वहीं, यह सिर्फ पुरानी कार ही नहीं, बल्कि नई कार के साथ भी होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो आपकी कार की चमक को बरकरार रखने के साथ ही वह उसे एकदम नया जैसा लुक रखने में आपकी मदद करेगी।

1. शैंपू के घोल से धुले कार

अगर आप अपनी कार को सस्ते में चमकाना चाहते हैं, तो शैंपू का घोल सबसे बढ़िया घरेलू नुस्खा है। इसे आप एक बाल्टी पानी में दो चम्मच शैंपू डालकर बना लें। इसके बाद इस घोल को एक स्पॉन्ज की मदद से अपनी पूरी कार को साफ कर सकते हैं। कार को शैंपू को घोल से क्लीन करने से पहले एक बार उसे सूखे कपड़े से जरूर हल्का क्लीन कर लें। इसके बाद ही शैंपू के घोल का इस्तेमाल करें। शैंपू के घोल से कार को साफ करने के बाद एक बार सादा पानी और स्पॉन्ज से कार साफ करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दे।

2. टूथब्रश से हटाए जमी धूल

कार में कई जगह ऐसी होती है कि जहां आप हाथ या कपड़े से सफाई नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने पुराने टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश की मदद से आप एसी वेंट्स, नॉब्स, डोर हैंडल, कार के लोगो जैसी की सफाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं कार की बॉडी पर दमे दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. टूथपेस्ट से हेडलैंप को बनाए स्पॉटलेस

टूथ ब्रश की तरह ही आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप कार की सफाई के लिए कर सकते हैं। एक चमचमाती और स्पॉटलेस हेडलाइट्स जहां कार की शान बढ़ाती है, वहीं, दूसरी तरफ सड़क पर उसकी विजिबिलिटी को भी पहले से बेहतर कर देती है। टूथपेस्ट की मदद से आप अपनी कार को छोटो-छोटे स्कैच को भी क्लीन कर सकते हैं।

4. सैनिटाइजर से चमकाएं विंडस्क्रीन

कोविड के बाद से तकरीबन हर किसी के घर में सैनिटाइजर बहुत से आराम से मिल जाताहै। आप इसकी मदद से आप अपनी कार की विंडस्क्रीन को चमका सकते हैं।  सैनिटाइजर या अल्कोहल में कांच को बेहतर तरीके से क्लीन करने के प्रॉपर्टीज होती है। विंडस्क्रीन की सफाई करने के बाद वाइपर काफी स्मूथ तरीके से चलता है।

5. सिरका दे चमकदार क्रोम फिनिश

कार को सबसे ज्यादा प्रीमियम टच और लुक उस पर लगे क्रोम फिनिश से मिलता है। घर की फ्रिज में पड़ा सिरका कार के क्रोम वाले हिस्सों को एकदम चमकदार बना सकता है। बस पानी के साथ थोड़ा सा सिरका मिलाकर क्रोम वाले या दूसरे मेटल पार्ट्स पर स्प्रे करें। इसके बाद उसे एक सूती कपड़े से पोंछ दें। इसके बाद आपकी कार एकदम नए जैसी चमकने लगेगी।

यह भी पढ़ें- बाइक को हमेशा रखना है नए जैसा ? फॉलो करें 5 टिप्स