Move to Jagran APP

Summer Driving Tips: गर्मी में कार चलाते समय आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानिए टेंशन फ्री ड्राइविंग टिप्स

समर ड्राइविंग उनके लिए ज्यादा चैलेंजिंग है जिन्हे नियमित रूप से वाहन चलाना पड़ता है। दिक्कतों को समझने के लिए हमने कुछ कैब ड्राइवरों से बात की। तपती गर्मी में कार ड्राइव करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए इसको लेकर हमने काफी जानकारी जुटाई है। आइए पेशेवरों से मिले कुछ उपयोगी सुझावों के साथ-साथ एक्सपर्ट टिप्स भी जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 21 May 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
हम आपके लिए जरूरी Summer driving tips लेकर आए हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में ड्राइविंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। अत्यधिक तापमान से लेकर अप्रत्याशित ट्रैफिक जाम तक, भरी धूप में कार चलाना चुनौतीपूर्ण है। इस समस्या का सामना करने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।

तपती गर्मी में कार ड्राइव करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, इसको लेकर हमने काफी जानकारी जुटाई है। आइए, पेशेवरों से मिले कुछ उपयोगी सुझावों के साथ-साथ एक्सपर्ट टिप्स भी जान लेते हैं। 

जर्नी प्लान करें

यात्रा शुरू करने से पहले वेदर फोरकास्ट और ट्रैफिक की जानकारी जुटाएं। ऐसा रूट चुनें, जहां सड़क किनारे पेड़- पौधे और छाया का इंतजाम हो। खराब मौसम, दुर्घटनाओं या अन्य कारकों की वजह से सड़क की स्थिति कई बार बदल जाती है, इसलिए ये जानना जरूरी है कि आप जहां जा रहे हैं उधर कैसा रास्ता होगा।

Best Weather Apps: एंड्रॉइड और आईफोन के बेस्ट 5 ऐप्स, बताएंगे कितनी है गर्मी

गाड़ी तैयार करें

ट्रिप शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करना कि आपके टायरों ठीक से हवा भरी हुई है और ऑयल लेवल ठीक है। सही टायर प्रेशर और ऑयल लेवल न केवल एक स्मूद और सेफ ड्राइविंग सुनिश्चित करेगा, बल्कि यह आपकी गाड़ी की लाइफ भी बढ़ाएगा। इन बेसिक मेंटेनेंस टिप्स से आपकी कार बीच रास्ते में बंद होने से बची रहेगी। 

जरूरी चीजें साथ रखें

गर्मियों में कार ड्राइव करते समय आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होनी चाहिए। इनमें पानी की बोतल, ओआरएस जैसे ठंडे पेय पदार्थ और सनग्लास शामिल हैं। इसके अलावा आप पसीना साफ करने के लिए वेट वाइप और टॉवेल भी रख सकते हैं। कार में जाने से पहले धूप से बचने का चश्मा और सनस्क्रीन जरूर लें। 

इंजन चेक करते रहें 

दमघोंटू गर्मी में इंजन का काम काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आपकी गाड़ी ज़्यादा गर्म होने लगी है, तो सुरक्षित जगह पर गाड़ी को रोक दें और रेडिएटर की जांच करने से पहले उसे ठंडा होने दें। कई बार कम कूलेंट लेवल की वजह से भी इंजन जल्दी गर्म होने लगता है। 

ड्राइविंग के दौरान इंजन हो जाए ओवरहीट, तो करें यह जरूरी काम, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

गाड़ी को छाया में रखें

सूर्य की किरणें आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इसके अलावा सनलाइट से कार के इंटीरियर को भी नुकसान पहुंचता है। पेंट और इंटीरियर फैब्रिक के रंग उड़ने से बचाने के लिए इसे किसी छायादार जगह या गैरेज जैसी किसी सुरक्षित जगह पर पार्क करें। इसके अलावा सनशेड लगाना न भूलें। 

एक्सपर्ट की राय 

समर ड्राइविंग को लेकर हमने सीनियर ऑटो जर्नलिस्ट गौरव यादव से बात की। उन्होंने कहा कि गर्मियों में कार के चारों टायर्स को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इसके अलावा टायर पंचर जैसी स्थिति का सामना करने के लिए वे स्पेयर व्हील साथ रखने का सुझाव देते हैं।

 

पेशेवरों ने क्या कहा?

समर ड्राइविंग उनके लिए ज्यादा चैलेंजिंग है, जिन्हे नियमित रूप से वाहन चलाना पड़ता है। दिक्कतों को समझने के लिए हमने कुछ कैब ड्राइवरों से बात की। पेशेवरों ड्राइवरों ने गर्मी से बचने के कुछ देसी जुगाड़ सुझाए। उन्होंने बताया कि पानी ठंडा रखने के लिए उसे एसी वेंट्स के सामने रख देते हैं और ऐसी बंद होने पर गाड़ी छांव में पार्क करके विंडो खोल देते हैं।  

मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट, जानें क्या है Heat wave और कैसे करें इससे अपना बचाव