Move to Jagran APP

बीच रास्ते में पंचर हो गई आपकी कार? इन स्टेप्स को फॉलो करके मात्र 10 मिनट में सेट कर सकते हैं स्टेपनी

अगर आपके कार का टायर पंचर हो जाए तो आप सबसे पहले ये ही कोशिश करेंगे की ऐसी परिस्थिति में आप कार को बिल्कुल भी न चलाए अगर आप पंचर टायर के साथ कार के चलते रहते हैं तो कार का टायर पुरी तरह से खराब हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आपको नया टायर लगवाना पड़ सकता है। जिसमें आपको इसका खर्च भी अधिक आएगा।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 28 Jul 2023 01:36 PM (IST)
Hero Image
How To Fix Car Stepney In simple Way?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां पर दूर-दूर तर मेकैनिक का नाम और निशान नहीं होता है। ऐसी जगहों पर गाड़ी चलाते समय अपने अंदर के मेकैनिक को जगा लेना चाहिए, लेकिन उसके लिए भी आपको कुछ आईडिया होना जरूरी है कि करना क्या है। बहुत बार बीच सड़क पर टायर पंचर होने की खबरें आती रहती हैं, अगर आपको स्टेपनी लगाने नहीं आता है तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए इसको लगाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

भूलकर भी न करें ये गलती

अगर आपके कार का टायर पंचर हो जाए तो आप सबसे पहले ये ही कोशिश करेंगे की ऐसी परिस्थिति में आप कार को बिल्कुल भी न चलाए अगर आप पंचर टायर के साथ कार के चलते रहते हैं तो कार का टायर पुरी तरह से खराब हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आपको नया टायर लगवाना पड़ सकता है। जिसमें आपको इसका खर्च भी अधिक आएगा।

सबसे पहले करें ये काम?

अगर कभी ये स्थिती आपके सामने आती है तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। तसल्ली से आराम से अपनी गाड़ी को साइड में लगाएं। उसके बाद आराम से उतर कर उस टायर की ओर जाकर चेक करें। अगर टायर पूरी तरह से हवा निकल गया है या फिर टायर फट गया है तो आप अब स्टेपनी पर भरोसा कर सकते हैं।

बूट स्पेस में रखा जाता है स्टेपनी

गाड़ी के पीछ बूट स्पेस के नीचे गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स को रिपेयर करने के टूल्स दिए जाते हैं, जो अब आपके काम आने वाले हैं। आप पीछे बूट स्पेस को खोलें, वहीं से नट खोलने वाले टूल्स, स्टेपनी और जैक को बाहर निकालें।

जैक लगाएं

कार के बैलेंस को बनाने के लिए जैक का इस्तेमाल करें। टायर को बदलने के लिए टायर को लिफ्ट करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए ये पता होना चाहिए की जैक लगाना कहाँ पर है। जैक की गलत पोजीशनिंग से कार का कोई भी पार्ट टूट सकता है । इसलिए व्हील आर्क को जैक के सहारे टिकाएं । जब आप जैक को उठाते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें की कार और जैक दोनों स्टेबल रहे।

टायर खोलें

पंचर हुए टायर को निकालने के लिए आपसो नट खोलना पड़ेगा ये काम मेहनत वाला होता है तो आपको नट्स को ढीला करने के लिए ताकत लगानी होगी। लेकिन, याद रखें नटों को सिर्फ ढीला करना होता है, पूरी तरह से निकालना नहीं होता है। नट हटाने के बाद फ्लैट टायर को कार से हटा दें। इसे रोल न करके सीधा जमीन पर रख दें।

स्टेपनी करेगी काम

अब आप स्टेपनी को उस खाली किए गए पहिये पर नटबोल्ट के जरिए फीट कर दें। फ्लैट टायर को ठीक स्टेपनी की जगह रख दें, बाकि टूट जहां से उठाया था वहीं वापस रखकर आप अपनी जर्नी फिर से स्टॉर्ट कर सकते हैं।