अगर खो गई है RC तो ना लें टेंशन, ऐसे करें डुप्लीकेट के लिए आवेदन
How to make duplicate RC वाहन चलाते समय आपके पास RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है। बहुत से लोग लापरवाही के कारण या तो RC को खो देते हैं या खराब हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो घबराइये मत। हम यहां पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से डुप्लीकेट RC पाने का तरीका बता रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी गाड़ी की RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहन मालिक के लिए बहुत ही जरूरी कागजात होता है। इसे आप इस तरह भी समझ सकते है कि किसी वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र वो होता है जो यह साबित करता है कि वाहन किस व्यक्ति का है और RTO में पंजीकृत है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर व्यक्ति के गाड़ी के डिटेल्स होती है। इसमें इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, रजिस्ट्रेशन नंबर और वाहन मालिक की जानकारी दी हुई होती है।
अब आने वाले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक प्लास्टिक कार्ड पर छपी हुआ होती है। पहले तो यह कागज पर छपा हुआ करता था। जिसकी वजह के इसपर छपी हुई जानकारी मिटने का डर भी रहता था। इतना ही नहीं अगर किसी की किस्मत खराब हो तो उसकी RC भी खो सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप अपने वाहन के लिए डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे हासिल कर सकते हैं।
डुप्लीकेट RC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC को आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन हासिल कर सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जो निम्नलिखित है।पुलिस सर्टिफिकेटForm 26
खोई हुई RC की कॉपीइंश्योरेंस सर्टिफिकेटवाणिज्यिक वाहनों के लिए टैक्स क्लियरेंसपहचान प्रमाण पत्रवर्तमान पते का प्रमाणPUC प्रमाणपत्रपॉल्यूशन सर्टिफिकेटइंजन और चेसिस नंबर पेंसिल मार्कयह भी पढ़ें- Bike Sale: May 2024 में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किन बाइक्स को ग्राहकों ने किया पसंद, जानें डिटेल
ऑनलाइन डुप्लीकेट RC पाने का तरीका
- ऑनलाइन डुप्लीकेट RC बनवाने के लिए आपको परिवहन सेवा पोर्टल (https://parivahan।gov।in/parivahan/) पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको RC सर्विसेस पर क्लिक करना होगा।
- फिर ऑनलाइन सर्विसेस का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस पर सर्विसेस सिलेक्ट करना होंगा और 'डुप्लीकेट आरसी जारी करना' (issue of duplicate RC) का चयन करना होगा।
- इसके बाद पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें। कुछ डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए भी कहा जाएगा।
- एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने स्थान और डाक शुल्क के आधार पर भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।
- यह सभी चीजें करने के बाद डुप्लीकेट आरसी आपके पते पर पहुँच जाएगी।
ऑफलाइन डुप्लीकेट RC पाने का तरीका
- ऑफलाइन तरीके से डुप्लीकेट RC पाने के लिए आपको ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट्स को लेकर अपने निकटतम RTO ऑफिस जाना होगा।
- RTO ऑफिस जाने के बाद आपको वहां से एक Form 26 लेकर उसे भरना होगा।
- इस Form 26 में आपको वाहन संख्या, इंजन संख्या, चेसिस नंबर आदि जैसी जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद, सभी आवश्यक सहायक दस्तावेज को संलग्न करें और शुल्क का भुगतान करें।
- ऑफलाइन तरीके से डुप्लीकेट RC पाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह आपके पते पर पहुँच जाएगी।