PUC Certificate: कैसे बनता है गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट, क्या हैं इसके ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके
PUC Certificate बाइक या किसी अन्य मोटर वाहन को बिना PUC सर्टिफिकेट चलाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। कई जगह तो इसके न होने पर जेल तक का प्रावधान है। PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से प्राप्त किया जा सकता है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 01 May 2023 06:10 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप सड़क पर कार चलाते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है। इनमें से एक है वाहन का PUC सर्टिफिकेट। अपनी कार, बाइक या किसी अन्य मोटर वाहन को बिना PUC सर्टिफिकेट चलाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
कई जगह तो इसके न होने पर जेल तक का प्रावधान है। आज के इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अपने वाहन का PUC सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं और ये आपके और आपके वाहन के लिए कितना जरूरी है।
कैसे बनवाएं PUC सर्टिफिकेट
PUC सर्टिफिकेट बनवाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से प्राप्त किया जा सकता है। आपको इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है, आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
ऑनलाइन मोड से PUC Certificate प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- परिवहन वेबसाइट के वाहन पोर्टल पर जाएं।
- PUC Certificate पर क्लिक करें।
- वाहन पंजीकरण संख्या, चेसिस संख्या (अंतिम पांच अंक) और सत्यापन कोड दर्ज करें।
- PUC Details पर क्लिक करें।
- प्रदूषण प्रमाण पत्र प्रिंट या डाउनलोड करें।
ऑफलाइन मोड से PUC Certificate प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- अपने वाहन (दोपहिया/चौपहिया वाहन) को निकटतम उत्सर्जन परीक्षण केंद्र पर ले जाएं।
- परीक्षण केंद्र संचालक आपके वाहन से निकलने वाले उत्सर्जन को टेस्ट करेंगे।
- ऑपरेटर उत्सर्जन रीडिंग के साथ पीयूसी प्रमाणपत्र तैयार करेगा।
- शुल्क का भुगतान करें और प्रदूषण प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
टेस्ट कैसे कराएं
वाहन का पीयूसी टेस्ट कराने के लिए उसे उत्सर्जन परीक्षण केंद्र ले जाने पड़ेगा। यहां आने के बाद आपको एक सरल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमें कुछ मिनट ही लगते हैं। आइए इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।- अपने वाहन को उत्सर्जन परीक्षण केंद्र पर ले जाएं और वाहन को उत्सर्जन परीक्षण उपकरण ऑपरेटर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार स्थापित करें।
- परीक्षण केंद्र संचालक निकास पाइप के अंदर एक उपकरण डालेगा।
- अपना वाहन चालू करें और इंजन को रेव दें, ताकि उपकरण निकास उत्सर्जन का विश्लेषण कर सके।
- डिवाइस कंप्यूटर स्क्रीन पर रीडिंग प्रदर्शित करेगा।
- ऑपरेटर आपके वाहन की रजिस्ट्रेशन प्लेट की फोटो क्लिक करेगा और पीयूसी सर्टिफिकेट जेनरेट करेगा।
- शुल्क का भुगतान करें और प्रदूषण प्रमाणपत्र प्राप्त करें।