Move to Jagran APP

VIP Number Plate: कैसे मिलता है कार-बाइक के लिए VIP नंबर, यहां जानें पूरा प्रोसेस

How to Get VIP Number for Vehicle अगर आप अपने व्हीकल के लिए VIP नंबर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। VIP नंबर को बहुत से लोग स्पेशल नंबर या फैंसी नंबर कहते हैं। यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह से VIP नंबर ले सकते हैं और इसके लिए आपको कितने पैसे भी खर्च करना पड़ सकता है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 28 Jun 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
कार-बाइक के लिए VIP नंबर कैसे मिलता है
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कुछ लोगों को अपने व्हीकल से इतना प्यार होता है कि वो उनके लिए कुछ ऐसे नंबर लेना पसंद करतें, जो उनके या तो लकी होते हैं या फिर उन्हें वह नंबर काफी पसंद होता है। इसके लिए उन्हें हजारों रुपये खर्च करते हैं। इन नंबरों को कई लोग स्पेशल नंबर, कुछ VIP नंबर और कुछ लोग फैंसी नंबर बोलते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपनी कार या बाइक के लिए VIP नंबर अप्लाई कर सकते हैं।

VIP नंबर के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई

  • कार या बाइक के लिए VIP नंबर अप्लाई करने के लिए आपको https://fancy.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको लॉगिन सेक्शन पर जाकर पब्लिक यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर मांगी गई सभी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • इसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइनअप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • साइनअप करने के बाद आपको कई सारे नंबर्स की लिस्ट दिखाई देगी.
  • इनमें से आपको अपना फेवरेट नंबर सेलेक्ट करें और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको उस नंबर के लिए बोली लगाना होगा। जिसका रिजल्ट आपको बाद में पता चलेगा।
  • अगर आप बोली जीत जाते हैं, तो उन नंबर के लिए आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपको एक अलॉटमेंट लेटर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- कार लेने का ये भी है शानदार तरीका, नहीं होता लोन और EMI का टेंशन

E-Auction रिजल्ट कैसे चेक करें

  • ई-ऑक्शन का रिजल्ट चेकर के लिए आपको फिर से https://fancy.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको नीलामी के रिजल्ट लिंक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा।
  • जिसमें आपको स्टेट, आरटीओ और रिजल्ट डेट की डिटेल्स फिल करनी होगी।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको नीलामी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अगर आप नीलामी जीत जाते हैं तो आपको एक अलॉटमेंट लेटर मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें।

VIP नंबर के लिए किताना आता है खर्च

वैसे तो किसी भी VIP नंबर के लिए आपको कितनी रकम खर्च करनी पड़ेगी, इसका पता लगा पाना संभव नहीं है. हम यहां पर आपको अंदाजे से बता रहे हैं कि अगर आप 0100, 0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 8888 जैसा कोई नंबर लेते हैं तो आपको 10 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ सकता है। वहीं, तो कई नंबर के लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च करते है।

यह भी पढ़ें- भारत में तीन तरह के होते हैं ट्रैफिक साइन बोर्ड, जानें किससे मिलता है क्या संकेत