Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

VIP Number: कार-बाइक के लिए चाहते हैं VIP नंबर, 7 आसान स्टेप बनाएंगे काम आसान

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट की VIN 0001 नंबर प्लेट की नीलामी हो रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपनी बाइक या कार के लिए VIP नंबर पा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इसके लिए आपको कितनी रकम खर्च करनी पड़ेगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 18 Sep 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
गाड़ी के लिए कैसे मिलता है VIP नंबर?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसकी पहली यूनिट को VIN 0001 नंबर प्लेट के साथ नीलाम करने जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है। नीलामी जीतने वाले को पहली यूनिट पर न केवल 'VIN 0001' होगा, बल्कि इस पर आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर वाला एक बैज भी मिलेगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं आप अपनी गाड़ी के लिए किस तरह से वीआईपी नंबर बुक कर सकते हैं।

7 आसान स्टेप में पाए VIP नंबर

  1. कार या बाइक के लिए VIP नंबर पाने के लिए आपको https://fancy.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्ट्रेश करना होगा।
  2. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जो VIP नंबर चाहिए, उस नंबर को वहां पर दर्ज करें।
  3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस और वीआइपी नंबर बुकिंग फीस के लिए पेमेंट करना होगा।
  4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप बिडिंग प्रोसेस में शामिल हो जाएंगे। ऐसा हो सकता है कि जो नंबर आपने चुना है, उसके लिए किसी और व्यक्ति ने भी रजिस्ट्रेशन किया हो।
  5. आपको बिडिंग के दौरान VIP नंबर के लिए अतिरिक्त पेमेंट करना होगा।
  6. VIP नंबर मिलने के बाद आपको बची हुई राशि को भी जमा करना होगा।
  7. VIP नंबर मिलने के बाद आपको स्थानीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जाना होगा। वहां पर VIP नंबर मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त करें और मिले नंबर के मुताबिक अपनी गाड़ी पर लगाएं।

यह भी पढ़ें- बारिश के बाद बंद हो गई कार, क्विक स्टार्ट करने के लिए करें 5 काम

कितना आता है खर्च

किसी VIP नंबर के लिए आपको कितनी रकम खर्च करनी पड़ेगी, इसके बारे में सही रकम का पता लगा पाना संभव नहीं है। हम आपको यहां पर अंदाजे से बता रहे हैं कि अगर आप 0100, 0111, 0222, 0333, 0444, 0555, 0666, 0777, 0888, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 8888 जैसे किसी नंबर के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको करीब 10 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, कई ऐसे नंबर है जिसके लिए लोगों को लाखों रूपये खर्च करने पड़ते हैां।