Move to Jagran APP

Car Selling Tips: पुरानी कार को अच्छी कीमत में बेचने के लिए ध्यान रखें ये बातें, खूब होगा बेनिफिट!

पुरानी कार को अच्छी कीमत में बेचना एक मुश्किल टास्क होता है। इसी वजह से कार मालिकों को उसकी अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है। लेकिन कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाए तो आपको पुरानी कार के लिए भी अच्छी कीमत मिल सकती है। यहां बताने वाले हैं कि पुरानी कार की रीसेल वैल्यू बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 20 Feb 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
पुरानी कार की Resale Value बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई गाड़ी खरीदना बहुत लोगों के लिए सपना होता है और जो लोग गाड़ी खरीद लेते हैं वह सोचते हैं कि कुछ सालों बाद उनकी पुरानी कार की अच्छी वैल्यू (Resale Value) मिल जाए। लेकिन अधिकतर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है।

लेकिन अगर कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाता है तो आपको पुरानी कार के लिए भी अच्छी कीमत मिल सकती है। यहां बताने वाले हैं कि पुरानी कार की कीमत को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए।

समय पर कराएं पर सर्विस 

किसी भी पुरानी गाड़ी को अच्छे दाम में सेल करने के लिए आपको सुनिश्चित करना है कि आप उसका पूरा ख्याल रखें। कार की समय पर सर्विसिंग न सिर्फ गाड़ी की सेहत के लिए अच्छी होती है बल्कि उसकी रीसेल वैल्यू बढ़ाने में भी मदद करती है।

केबिन का ख्याल रखना

जब कोई ओल्ड कार खरीदता है तो वह हर पैमाने पर उसे चेक करता है और ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको पुरानी कार के लिए अच्छी कीमत मिले तो उसके केबिन का खास ख्याल रखना चाहिए।

कार के केबिन को वैक्यूम करने से गंदगी और मलबे को हटाने में मदद मिलती है जो गंध पैदा कर सकते हैं। अपनी कार की महक को अच्छा बनाए रखने के लिए केबिन एयर फ्रेशनर का उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए।

सफाई का रखें ध्यान

हर किसी के लिए कुछ न कुछ बुनियादी जरूरतें होती हैं और उन्हीं में से किसी भी पुरानी कार के लिए साफ-सफाई होती है। इसलिए आपको उसे बिल्कुल साफ रखना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ कार की रिसेल वैल्यू बढ़ती है बल्कि वह अधिक टिकाऊ भी बन जाती है।

सर्विस हिस्ट्री रखें मेंटेन

जितना जरूरी कार की समय पर सर्विस कराना है उतना ही जरूरी कार की सर्विस हिस्ट्री का हिसाब किताब रखना है। कार के सर्विस शेड्यूल को बनाए रखना वाहन मालिक के लिए बहुत जरूरी होता है। यह कार की रिसेल वैल्यू बढ़ाने में अहम रोल निभाता है।

अपग्रेड करें टेक्नोलॉजी

एक्सेसरीज का कार की रिसेल वेल्यू बढ़ाने में अहम रोल होता है। यदि आप गाड़ी में ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम इत्यादि लगाकर रखते हैं तो इसे खरीदने वाले पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और गाड़ी के सेल होने की संभावना बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने Poolkar, Charge Hub और Smart Charge को कराया पेटेंट; चार्जिंग स्टेशन सेटअप करने की है प्लानिंग