Move to Jagran APP

Car Owner Tips: अच्छे दामों में बेचनी है पुरानी कार? मुंहमांगी कीमत पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

कार की समय पर सर्विसिंग न सिर्फ गाड़ी की सेहत के लिए अच्छी होती है बल्कि उसकी रीसेल वैल्यू बढ़ाने में भी मदद करती है। कार की समय से सर्विसिंग कराने के साथ ये भी जरूरी है कि आप उसका रेगुलरली डॉक्युमेंटेशन कर रहे हैं या नहीं? कार को साफ रखना एक बेसिक मेंटेनेंस है जिसे आपको नियमित रूप से करना होगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:04 PM (IST)
Hero Image
अच्छे दामों में पुरानी कार बेचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ लोगों के शौक और जरूरतें बदलती रहती हैं। अगर आप मौजूदा गाड़ी को बेचकर नई कार खरीदना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपके लिए पुरानी कार बेचते समय ध्यान रखने वाले कुछ प्वाइंट्स लेकर आए हैं। इन सुझावों का पालन करने से आप पुरानी कार से अच्छा पैसा निकाल सकते हैं।

टाइम से सर्विस कराएं

कार की समय पर सर्विसिंग न सिर्फ गाड़ी की सेहत के लिए अच्छी होती है, बल्कि उसकी रीसेल वैल्यू बढ़ाने में भी मदद करती है। कार की नियमित सर्विसिंग और रखरखाव में ऑयल चेंज, फ्लुइड चेंज, टायर रोटेशन और ब्रेक रिप्लेसमेंट जैसी चीजें शामिल होती हैं।

यह भी पढ़ें- Tesla in India: Elon Musk ने कन्फर्म कर दी टेस्‍ला की भारत में एंट्री, कहा - इसी महीने के अंत तक...

सर्विस हिस्ट्री मेंटेन रखें

कार की समय से सर्विसिंग कराने के साथ ये भी जरूरी है कि आप उसका रेगुलरली डॉक्युमेंटेशन कर रहे हैं या नहीं? यह बिक्री के दौरान कार की रीसेल वैल्यू को बढ़ाने में मदद करता है। इसके आवाला सभी तरह के बिल को भी सहेज कर रखें।

कार साफ रखें

कार को साफ रखना एक बेसिक मेंटेनेंस है, जिसे आपको करना होगा। इससे न केवल कार अच्छी दिखती है, बल्कि गाड़ी की रीसेल वैल्यू भी बढ़ जाती है। एक साफ कार का मूल्य हमेशा गंदी कार से अधिक होता है। कार की साफ-सफाई बनाए रखना इसे संभावित खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

छोटे-मोटे डैमेज ठीक करें

कार की रीसेल वैल्यू बढ़ाने के लिए छोटे-मोटे डैमेज को ठीक करें। यदि आपकी कार की बॉडी पर कोई छोटी खरोंच या डेंट है, तो इसे बेचने से पहले समय से ठीक करा लें। इससे कार दिखने में ठीक लगेगी, जिससे गाड़ी की कीमत भी बढ़ जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Nita Ambani ने खरीदी Rolls-Royce Phantom VIII, कीमत और खासियत जान उड़ जाएंगे होश