Move to Jagran APP

Connected Car चलाते हैं तो खबरदार! इन गलतियों से Hack को सकती है आपकी गाड़ी

क्या आपको पता है कि Connected Car में की गई थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है? वायरलेस या रिमोट सिस्टम अक्सर ऑनलाइन कंट्रोल होते हैं इसलिए ये जल्दी हैक हो सकते है। ऐसे में जितना हो सके अपनी कार में वायरलेस सिस्टम का यूज सीमित रखें। हैक होने से बचाने लिए कभी भी अविश्वसनीय ऐप्स डाउनलोड करने और उनका उपयोग करने से बचें।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 04 Apr 2024 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:00 AM (IST)
Connected Car में कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री लगातार हाईटेक हो रही है। ये कनेक्टेड कारों का जमाना है और लोग अपनी कार से इशारों में कई काम करा लेते हैं। क्या आपको पता है कि थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है? कनेक्टेड कार को हैकर्स से बचाए रखने के लिए इन चीजों को हमेशा ध्यान में रखें।

GPS में घर का पता न फीड करें 

GPS में घर का पता फीड करना आपके लिए सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन इससे हैकर्स को आपका घर आसानी से मिल जाएगा। इसलिए कार के जीपीएस में घर का पता फीड करने से बचें।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki अपनी ऑफरोड एसयूवी Jimny पर दे रही 1.5 लाख का डिस्काउंट, Fronx भी 68 हजार की छूट पर उपलब्ध

कार का पासवर्ड न छोड़ें 

हैकिंग फिजिकली भी की जा सकती है। अगर कोई आपके वाहन में गलत इरादे से प्रवेश करता है और उसे कार में पासवर्ड छूटा हुआ मिलता है, तो चोर आपके अकाउंट तक पहुंच जाएगा। इसलिए अपनी कार में कोई भी पासवर्ड न छोड़ें।

वायरलेस सिस्टम कम यूज करें 

वायरलेस या रिमोट सिस्टम अक्सर ऑनलाइन कंट्रोल होते हैं, इसलिए ये जल्दी हैक हो सकते है। ऐसे में जितना हो सके अपनी कार में वायरलेस सिस्टम का यूज सीमित रखें।

ऐप डाउनलोडिंग से बचें 

कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम हैक होने से बचाने लिए कभी भी अविश्वसनीय ऐप्स डाउनलोड करने और उनका उपयोग करने से बचें। इनमें मैलवेयर आ सकता है और आपकी कार का सिस्टम हो सकता है।

रिकॉल का ध्यान रखें 

कार निर्माता अक्सर अपने वाहनों के सिस्टम में कोई गड़बड़ी पाए जाने पर इन्हें रिकॉल करते हैं। ऐसे में ये ध्यान रखना जरूरी है कि कार में कोई गड़बड़ी आने पर इसे वापस तो नहीं बुलाया गया है। आपको बता दें कि OEMs  रिकॉल नोटिफिकेशन जारी कर फ्री में मरम्मत करती हैं। 

यह भी पढ़ें- Citroen Basalt vs Tata Curvv: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? यहां जानिए डिटेल्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.