Move to Jagran APP

Bike Care Tips: चोरों से बचानी है बाइक, तो कर लीजिए ये 5 जरूरी काम; टल जाएगा बड़ा नुकसान

मोटरसाइकिल को सेफ रखने के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद लॉक खरीदना जरूरी है। अपनी बाइक को हमेशा रोशनी वाले और भीड़भाड़ भरे इलाकों में पार्क करें। इसके अलावा अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए आप इसमें अलार्म सिस्टम भी लगा सकते हैं। चोरी के मामले में GPS डिवाइस आपकी बाइक को जल्दी से ट्रैक करने और बरामद करने में मदद करती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 15 Jun 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
बाइक को चोरों से बचाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है। डेली कम्यूटिंग के लिए लोग दोपहिया वाहनों को सस्ते समाधान के रूप में उपयोग करते हैं। लगातार बढ़ रही स्कूटर-बाइक्स की संख्या के साथ चोरी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। आइए, जान लेते हैं कि मोटरसाइकिल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

अच्छा लॉक खरीदें

मोटरसाइकिल को सेफ रखने के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद लॉक खरीदना जरूरी है। यू-आकार के लॉक और डिस्क लॉक अपनी टिकाऊपन और प्रभावशीलता के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सुनिश्चित करें कि ये लॉक बेहतरीन स्टील से बना हो, ताकि चोर को लॉक काटते या छेड़छाड़ करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़े।

यह भी पढ़ें- Tata की Sierra EV साल 2026 में मारेगी एंट्री, मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स

बाइक अच्छी जगह पार्क करें

अपनी बाइक को हमेशा रोशनी वाले और भीड़भाड़ भरे इलाकों में पार्क करें। चोरों द्वारा आसानी से दिखाई देने वाली बाइक को निशाना बनाने की संभावना कम होती है। अगर आप एकांत जगह बाइक या स्कूटर खड़ा करते हैं, तो चोरी की संभावना बढ़ जाती है।

मल्टिपल लॉक यूज करें 

कई लॉक्स का उपयोग करके आप मोटरसाइकिल को ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप यू-लॉक को डिस्क लॉक के साथ कंबाइन करते हैं, तो सेफ्टी की एक और लेयर जुड़ जाती है।

अलार्म सिस्टम लगाएं

अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए आप इसमें अलार्म सिस्टम भी लगा सकते हैं। ऑडिबल अलार्म उस समय काम करता है, जब कोई आपकी गाड़ी को बिना परमीशन के टच करे। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आप सेंसर और रिमोट-कंट्रोल क्षमताओं वाले मॉडल चुन सकते हैं।

ट्रैकिंग डिवाइस खरीदें

अपनी मोटरसाइकिल पर GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगवाएं। चोरी के मामले में ये डिवाइस आपकी बाइक को जल्दी से ट्रैक करने और बरामद करने में मदद करती है। सार्वजनिक स्थानों पर अपनी मोटरसाइकिल को लंबे समय तक लावारिस न छोड़ें। चोर अक्सर लंबे समय तक लावारिस छोड़ी गई बाइक को निशाना बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- Citroen Basalt SUV का शुरू हुआ प्रोडक्शन, लॉन्च होते ही बढ़ेगी इन गाड़ियों की टेंशन