Move to Jagran APP

गर्मी को मात देने के लिए कार को ऐसे करें तैयार, बढ़ते तापमान में भी कूल रहेगी आपकी गाड़ी; ये हैं आसान ट्रिक्स

Car care tips ज्यादा गर्मी की वजह से कार के इंजन ट्रांसमिशन टायर फ्यूल सिस्टम एयर कंडीशनिंग सिस्टम जैसी चीजों को हानि पहुचती है। हम आपको बताने वाले हैं कि भीषण गर्मी में किन आसान तरीकों से आपकी कार इसे मात दे सकती है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 27 Apr 2023 03:28 PM (IST)
Hero Image
how to ready your car for this summer Here are 5 important tips
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी का मौसम शुरु हो गया है, लगातरा पारा बढ़ रहा है। जैसे हमे अपने आप को लू और गर्मी से बचाने लिए कई सारे उपाय करने पड़ते हैं, ठीक वैसे ही कार को इन तरीकों की जरूरत होती है। ज्यादा गर्मी की वजह से कार के इंजन, ट्रांसमिशन, टायर, फ्यूल सिस्टम, एयर कंडीशनिंग सिस्टम जैसी चीजों को हानि पहुचती है। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि भीषण गर्मी में किन आसान तरीकों से आपकी कार इसे मात दे सकती है। आइए इन्हें क्रमवार जान लेचते हैं।

AC का ध्यान रखें

AC आपकी कार के सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट है। गर्मियों के दौरान इस पर ज्यादा लोड पड़ता है। गर्मी के अलावा अन्य मौसम में कार एसी का इस्तेमाल न के बराबर होता है लेकिन गर्मियों में इन्हे ओवर टाइम करना पड़ता है। इसलिए गर्मी का मौसम आने से पहले कार की एसी सही कराना बहुत जरूरी है। अगर एसी चालू करने से गर्म हवा आ रही है तो शायद इसे रेफ्रिजरेंट चार्ज की जरूरत हो सकती है।

टायर प्रेशर चेक करते रहें

गर्मी के मौसम में टायरों को ठंग से जांचने की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि अन्य मौसम की तुलना गर्मियों में टायर प्रेशर कम होने की जरूरत होती है। अगर आप टायर की स्थिति और उनमें हवा के प्रेशर को ठीक रखेंगे तो आपको बेहतर ड्राइविंग के साथ अच्छा माइलेज मिलता है। गर्मी के मौसम में अगर आप पुराने टायरों का उपयोग कर रहे हैं तो इनके ज्यादा चलने पर क्षतिग्रस्त होने की आशंका रहती है।

विंडशील्ड वाइपर बदलें

विंडशील्ड वाइपर कार चालक को देखने सामने में काफी मदद करते हैं। तापामन में उतार-चढ़ाव की वजह से इनके खराब होने की संभावना रहती है। अगर अपनी कार को ज्यादा धूप में रखते हैं तो भी विंडशील्ड वाइपर जल्दी खराब हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप वाइपर ब्लेड की स्थिति और उनकी प्रभावशीलता की जांच करें और यदि आवश्यक हो तो इन्हे बदल दें।

एयर फिल्टर का ध्यान रखें

खासकर गर्मियों के मौसम में कार के एयर फिल्टर की अहम भूमिका होती है। यह प्रदूषकों को वेंट के माध्यम से इंजन में प्रवेश करने से रोकता है। गर्मियों के मौसम में पोलैंट की संख्या अधिक हो जाती है जिसके चलते एयर फिल्टर का काम बढ़ जाता है। इसलिए एयर फिल्टर को चेक करते रहें और आवश्यक हो तो इसे बदल दें।

कार को छाया में पार्क करें

गर्मी के मौसम में अपनी कार को हमेशा छाया में पार्क करना सुनिश्चित करें। अगर आपको कोई शेड नहीं मिलती है तो इसे पेड़ के नीचे भी पार्क कर सकते हैं। इससे आपकी कार ठंडी रहेगी और सूर्य की सीधे किरणों की वजह से आपकी कार की पेंट खराब होने से बची रहेगी।