कार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर पड़े स्क्रैच चुटकियों में हो जाएंगे गायब, इन ट्रिक का करें इस्तेमाल
अगर आपके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर स्क्रैच हैं तो आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ से टूथपेस्ट की थोड़ी सी मात्रा से रगड़ने से ये छोटी -छोटी खरोंचे गायब हो जाएंगे। भारतीय बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में आपको 10.25 का डिस्प्ले स्क्रीन मिल जाएगा।बेकिंग सोडा स्क्रैच हटाने के लिए बहुत कारगर होता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 06 Jul 2023 03:45 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज के समय में आपको हर कार के अंदर बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है और वाहन निर्माता कंपनी अब इन स्क्रीन को हर नए मॉडल के साथ बड़ा बना रही है। अगर आपके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर स्क्रैच हैं तो आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ से टूथपेस्ट की थोड़ी सी मात्रा से रगड़ने से ये छोटी -छोटी खरोंचे गायब हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा स्क्रैच हटाने के लिए बहुत कारगर होता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को पानी के साथ इस तरह मिलाना चाहिए ताकि इसकी कंसिस्टेंसी बरकरार रहे । अब आपको एक माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना है और स्क्रैच वाली जगह पर गोल-गोल रगड़े ताकि स्क्रैच दूर हो जाएं।
वेजिटेबल ऑयल
अगर आपकी कार की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से स्क्रैच को हटाने में बहुत असरदार है क्योंकि ये खरोंच वाली जगह में भर जाते हैं और रोशनी को बिखरने से रोकता है। हालांकि वेजिटेबल ऑयल खरोंच को दूर नहीं करते हैं बल्कि वे इन छोटे और उथले स्कैच को बेहतर तरीके से छिपाते हैं।कार वैक्स
आपको बता दें, वेजिटेबल ऑयल की तरह, कार वैक्स आपकी कार की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के स्क्रैच वाले हिस्से में भर जाता है और इसी कारण स्क्रैच वाले सरफेस से बिखरना बंद हो जाती है। इसके अलावा , यह कार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट को बहुत स्मूथ और स्लीक भी बनाता है।
इन कारों में मिलता है इन्फोटेनमेंट सिस्टम
2023 हुंडई वरना को हाल के दिनों में लॉन्च की गई है। इस कार में आपको 2 स्क्रीन मिल जाएगा। इस कार में आपको 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।Hyndai Verna
हाल ही में लॉन्च हुई 2023 हुंडई वरना में आपको 2 स्क्रीन मिल जाएंगे, जिनकी साइज 10.25 की है। इस सिस्टम का काम आप इन्फोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर कर सकते हैं। वहीं दूसरे स्क्रीन का इस्तेमाल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह किया जाता है।