Move to Jagran APP

आपकी गाड़ी में लगा है खरोंच? घर पर ही करें ठीक; बस अपनाना होगा ये आसान तरीका

आपको अपने गाड़ी में लगे स्क्रैच मार्क को ठीक करना है तो आपको बाजार से रिमूव्ल सॉल्यूशन लाना होगा। रिमूव्ल सॉल्यूशन एक प्रकार का क्रीम टाइप का होता है जिसका काम गाड़ी में लगे खरोंच को मिटाने का होता है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:05 AM (IST)
Hero Image
गाड़ी में लगे खरोंच को हटाना हुआ आसान
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी को कितना भी संभाल कर रखो कभी न कभी उसमें खरोच आ जाती है। कई बार तो छोटे बच्चे शरारत करते करते गाड़ी में खरोंच लगा देते हैं, जिसको बाहर मकैनिक से ठीक करवाने में मोट खर्चा लगता है। अगर आपके गाड़ी में भी स्क्रैच लगा हुआ है और चाहते हैं कि कम रुपये में इसे ठीक किया जाए तो आप घर बैठे इसे ठीक कर सकते हैं। इस खबर के माध्यम से आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिसको अपना कर अपनी गाड़ी के खरोंच को ठीक कर सकते हैं।

बाजार से ले आएं रिमूव्ल सॉल्यूशन

गाड़ी में लगे स्कैच को साफ करने के लिए बाजार में कई रिमूव्ल सॉल्यूशन बिकते है, जिसका काम स्क्रैच को ठीक करना है। ऐसे में अपनी गाड़ी का स्क्रैच घर बैठे ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको रिमूव्ल सॉल्यूशन लाना होगा। रिमूव्ल सॉल्यूशन एक प्रकार का क्रीम होता है।

स्क्रैच वाले जगह को करें साफ

गाड़ी के जिस पार्ट में स्क्रैच लगा हुआ है उसे साफ कपड़े और हल्के पानी से धुल लें। स्कैच वाले पार्ट को तब तक साफ करें, जब तक जमी मिट्टी पुरी तरह से न साफ हो जाए। रिमूव्ल सॉल्यूशन को लगाने से पहले एक माइक्रो-फाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर स्क्रैच वाली जगह को सूखा दें।

जब भी आप रिमूव्ल सॉल्यूशन खरीदने जाते हैं तो दुकानदार से बफिंग पैड जरूर मांगे। रिमूव्ल सॉल्यूशन को बफिंग पैड पर डालकर फैल दें। इसका काम गढ्ढे वाली जगहों को भरना है। रिमूव्ल सॉल्यूशन को स्क्रैच वाली जगह पर काफी बारिकी से लगा दें और उसे कुछ देर तक घिसते रहें, ताकि खरोच वाला एरिया समतल हो जाए।

ऐसी संभावना है कि आपको इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराना पड़े। यह पूरी तरह से खरोंच की गहराई और आपके द्वारा इस्तेमाल की गई रिमूवर सॉल्यूशन कितना असर कर रही है। इसलिए, धैर्य रखें, खासकर यदि आप चाहते हैं कि खरोंच लगभग गायब हो जाए।

यह भी पढ़ें

Car Sunroof से बाहर निकले तो जान पर आ सकती है आफत, साथ में कटेगा चालान!

हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों के लिए Tata Motors ने बनाया जबरदस्त प्लान, इस कंपनी के साथ मिलकर लाएगी नई तकनीक