Move to Jagran APP

Car Tips: जंग से बचाना चाहते हैं अपनी कार तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

जिन लोगों के पास कार है अक्सर वे इस बात से परेशान होते हैं कि कही उनकी कार मे कोई डेंट या जंग ना लग जाए। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप अपने कार को जंग से सुरक्षित रखें तो यहां हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकेंगे। आइये इसने बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
कार को जंग से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, यहां जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कारों में जंग लगना हर कार मालिक के लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे में अगर आप अपनी कार को रस्ट-फ्री रखना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बतानें जा रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि जंग आपकी कार को काफी नुकसान पहुंचाती है और उसकी सुंदरता को खराब कर देती है।

आपकी कार में ऐसी कई जगह है, जहां कार पर जंग लग सकती है। अगर आप अपनी कार की अच्छे से देखभाल नहीं करते हैं और कार की सतह पर जंग लग जाने देते हैं, तो उसे हटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप हमारे बताई इन बातों का ध्यान रखें।

क्लिनिंग और वैक्सिंग है जरूरी

  • जंग और प्रदूषणआपकी कार की सतह पर गंदगी फैला सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने कार को क्लीन कराते रहे।
  • ऐसे में आपको अपने वाहन की सतहों पर जंग लगने से बचाने के लिए क्लीनिंग जरूरी है।
  • इसलिए जरूरी है कि आप अपनी कार पर जंग लगने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे महीने में कम से कम एक बार धोएं और वैक्स करें।
  • आप अपनी कार को जितना अधिक साफ करेंगे, उसमें जंग लगने की संभावना उतनी ही कम होगी।
  • आपको बता दें कि जरूरी है कि आप साल में कम से कम चार बार वैक्सिंग कराएं।

यह भी पढ़ें - Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457: किसमें मिलता है दमदार परफॉर्मेंस, जानिए कीमत और फीचर्स का पूरा कंपेरिजन

तटीय क्षेत्रों में रखें खास ख्याल

  • तटीय क्षेत्रों और पहाड़ों में गाड़ियों में जंग लगना एक आम बात है। तटीय क्षेत्रों में सड़क पर नमक मिलता है, जो आपकी कार को गंदा करने के साथ साथ तेजी से जंग लगने का कारण बनता है।
  • बता दें कि ये नमक ऑक्सीजन की मदद से पानी के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, जो आपके वाहन के पेंट को जल्दी खराब कर देता है।
  • ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कार को समय-समय पर साफ करते रहे। पहाड़ों में ठंड के टाइम पर अक्सर बर्फ मिलती है, जो आपकी गाड़ी को खराब कर सकते हैं। इसलिए अगर आप कुछ सावधानी बरतेंगे तो आपकी कार अधिक समय तक चलेगी।

खरोंच से सुरक्षित रखें

  • जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी को स्क्रेच और डेंट से बचाए, क्योंकि ऐसे में आपकी कार की पेंट या प्रोटेक्टिंग लेयर हट सकती है।इससे आपकी गाड़ी आसानी से किसी भी जंग के प्रभाव में पड़ सकती है।
  • इसके अलावा आप अपनी गाड़ी में जंग निरोधक स्नेहक लगा सकते हैं। ये आपकी कार की मेटल को सुरक्षित रखना है।
  • इन्हें लगाना आसान है और ये आपके वाहन को कई सालों तक सुरक्षित रखता है।
यह भी पढ़ें- Kia Seltos CVT के लिए जारी हुआ रिकॉल, इस कमी से प्रभावित होने की वजह से लिया गया फैसला