अपनी पुरानी कार को ऑनलाइन बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा, बस करना होगा ये काम
इस समय में भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो घर-घर जाकर पुरानी गाड़ियों की सही कीमतें देती हैं। ये सुविधा केवल उन लोगों को मिलती है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं। अगर आप भी ऐसी सुविधा चाहते हैं तो केवल आपको तीन चरण से गुजरना होगा। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 29 Apr 2023 12:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप भी अपनी पुरानी कार को बेचने का प्लान बना रहे हैं। अगर हां तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। सेकेंड हैंड मार्केट में अपनी कार को बेचने से बेहतर है इसे ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बेचना। इससे आपके समय की बचत तो होती ही है, साथ ही साथ मुनाफा में अच्छा खासा होता है।
ऑनलाइन वेबसाइट
देश में कई ट्रस्टेड कंपनियां हैं, जो यूज्ड कार मार्केट में डील करती हैं। जिसमें olx, Spinny, car24 जैसी कई ऑनलाइन बेबसाइट शामिल है। इंटरनेट आपको जल्दी और आसानी से कार बेचने की अनुमति देता है। ऑनलाइन डीलरशिप और डिजिटल मार्केटप्लेस सही खरीदार को ढूंढना आसान बनाते हैं। घर बैठे इन टिप्स को फॉलो करके ऑनलाइन सेल करें अपनी कार।ऑनलाइन गाड़ी की डिटेल्स भरें
वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स भरने होंगे। उदारण के तौर पर वाहन मालिक का नाम, चेचिस नंबर, आरसी, सर्विस हिस्ट्री आदि। उसके बाद आप दूसरे स्टेप की ओर बढ़ें।गाड़ी की ट्रू वैल्यू देखें
डिटेल्स भरने के बाद आपको उस गाड़ी की असल कीमत बताई जाएगी, जिसके बाद कुछ ऑफर्स भी मिलते है, उसको अप्लाई करने के बाद आप अपनी गाड़ी ट्रू वैल्यू जान सकते हैं। अगर आप उस कीमत से सहमत होते हैं तो आपको आखिरी में बेचने के लिए हां बोलना पड़ेगा। जिसके बाद आपका आवेदन प्रॉसेस में चला जाएगा।