गर्मियों से पहले ऐसे मेंटेन रखें अपनी मोटरसाइकिल, बस करना होगा इतना-सा काम
अगर बाइक के रेडिएटर में कूलेंट पड़ता है तो उसको भी जांच लें और गर्मियां आने से पहले उसकी मात्रा भी पूरी करवा लें ताकि आपका इंजन ठंडा रहे। साथ ही जब भी बाइक की सर्विस कराएं तो उस दौरान इंजन ऑयल बदलना सबसे जरूरी होता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 04 Mar 2023 09:35 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी का मौसम आ रहा है। ऐसे बदलते मौसम के साथ आप अपनी बाइक को भी तैयार कर लें। गर्मियों के मौसम में बाइक को अतिरिक्त मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपनी बाइक को गर्मियों के मौसम में मेंटेन रख सकते हैं।
इंजन ऑयल
यदि आपकी बाइक के रेडिएटर में कूलेंट पड़ता है तो उसको भी जांच लें और गर्मियां आने से पहले उसकी मात्रा भी पूरी करवा लें, ताकि आपका इंजन ठंडा बना रहे। साथ ही जब भी बाइक की सर्विस कराएं तो उस दौरान इंजन ऑयल बदलना सबसे जरूरी होता है, ताकि इंजन स्मूथ रहे। हो सके तो 1500-2000 किलोमीटर चलने पर बाइक के इंजन ऑयल की जांच करवा लें।बैटरी
समय-समय पर बाइक की बैटरी को भी चेक कर लेना चाहिये। इस बात पर भी ध्यान देना बिलकुल नहीं भूलना चाहिये कि बैटरी में कहीं कोई लीकेज तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरंत ठीक करा लेना ही बेहतर होता है।
एयर फिल्टर
इस बात को तो बाइक चलाने वाले सभी लोग जानते होंगे कि बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी होती है, लेकिन बावजूद इसके अक्सर लोग इस बात को पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से इसका असर इंजन की परफॉरमेंस पर पड़ता है। इसलिए याद रखिये समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है।